UP Politics: बीजेपी को घेरने के लिए सपा आज घोषित करेगी अपना नेता, अखिलेश यादव की मौजूदगी में सुबह 11 बजे होगी अहम बैठक
Samajwadi Party News: समजावादी पार्टी आज अपने नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगा सकती है. दरअसल आज सपा दफ्तर में अखिलेश यादव की मौजूदगी में अहम बैठक होनी है जिसमें कई फैसले लिए जा सकते हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में भले ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को जीत नहीं मिली हो लेकिन इस चुनाव में सपा के विधायकों की संख्या में जरूरा इजाफा हुआ है और ये संख्या 100 के पार चली गई है. इस बार भी यूपी में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी बनी हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी आजमगढ़ से सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने पार्टी के हित में पूरा ध्यान यूपी में केंद्रित करने के लिए करहल से विधायक बने रहना चुना है.
बहरहाल नतीजे आने के बाद से ही हर कोई जानने के लिए उत्सुक है कि यूपी की सत्ता पर फिर से काबिज हुई बीजेपी को सदन में घेरने के लिए समाजवादी पार्टी से कौन दिग्गज होगा. आज समाजवादी पार्टी अपने नेता प्रतिपक्ष की घोषणा कर सकती है.
सपा दफ्तर में आज सुबह 11 बजे अखिलेश यादव की मौजूदगी में होगी बैठक
गौरतलब है कि शनिवार को लखनऊ स्थित सपा दरफ्तर में सुबह 11 बजे नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होनी है. इस दौरान पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान किया जा सकत है. उम्मीद है कि इस बैठक के दौरान विधायक दल का नेता भी चुना जा सकता है.
वहीं आगामी एमएलसी चुनाव लिए भी बैठक में नई रणनीति पर विचार किया जा सकता है. इसी के साथ बता दें कि सपा की सहयोगी पार्टी आरएलडी के विधायकों की बैठक भी अध्यक्ष जयंत चौधरी की मौजूदगी में शनिवार को होनी है.
ये भी पढ़ें
Yogi 2.0 Cabinet Meeting: सीएम योगी के नए कैबिनेट की पहली बैठक खत्म, जानें क्या कुछ चर्चा हुई?