Akhilesh Yadav In Deoria: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार (16 अक्टूबर) को देवारिया पहुंचे. फतेहपुर गांव पहुंचकर वे सत्यप्रकाश दुबे के परिवार से मिलने उनके घर गए. लेकिन देवेश दुबे ने अखिलेश यादव से मिलने से इनकार कर दिया. साथ ही उनपर कई गंभीर आरोप लगाए. 


देवेश दुबे ने अखिलेश यादव से मिलने से किया इनकार
अखिलेश यादव सोमवार को देवरिया के फतेहपुर पीड़ित दोनों परिवारों से मिलने पहुंचे. फतेहपुर गांव पहुंचते ही सबसे पहले सत्यप्रकाश दुबे के घर गए, लेकिन देवेश दुबे ने अखिलेश यादव के ऊपर ये आरोप लगाकर मिलने से मना कर दिया कि उनके 2014 के कार्यकाल में दिए गए असलहे से ही उनके परिवार को गोली मारी गयी और उनकी जमीन भी सपा सरकार के दौरान ही लिखवाई गई थी.


‘योगी का मतलब दूसरे के दुख को अपना समझना’
अखिलेश यादव सत्यप्रकाश के घर पर लगे दुबे परिवार के फोटो पर श्रद्धांजलि अर्पित कर फिर प्रेम चंद यादव के घर गए. परिजनों से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने बोला कि प्रेमचंद यादव की अगर हत्या नहीं हुई होती तो, इन मासूमों की हत्या नहीं हुई होती. अगर बुलडोजर चला तो जनता रोक लेगी. बुलडोजर न्याय देने लगा तो यह समझ लीजिए कि अगली सरकार भी यही करेगी. बुलडोजर के पास दिमाग नहीं होता. अगर इस पर आप बुलडोजर चलाते हो तो आपको मुआवजा देना पड़ेगा. योगी का मतलब होता है दूसरे के दुख को अपना दुख समझे.


मिलने से इनकार करने पर अखिलेश ने कहा
दुबे परिवार की तरफ से अखिलेश यादव से मिलने से मना कर दिया गया. इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये उस परिवार की भावना है, उनके बेटे की यह भावना नहीं हो सकती है. कुछ ऐसे नेता हैं जो समझा रहे हैं कि मत मिलो, नीचा दिखा दो, अपमानित कर दो. 


ये भी पढ़ें: UP Politics: जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार की इस योजना की तारीफ की, बयान ने सभी को चौंकाया