Crime News: अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के सुरक्षा विहार कॉलोनी में उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब दो पक्षों में आमने सामने से गोलियां चलने लगी. बताया जा रहा है कि लगभग सात राउंड गोलियां चली. इसमें एक गोली बीजेपी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पिंका के बाई तरफ पेट में लगी है. गोली लगने के बाद उन्हें तत्काल अलीगढ़ के वरुण ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि पेट के बाईं तरफ नस में गोली फंसी हुई है. उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है. 

पूर्व में भी हो चुका है विवाद
दरअसल अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब दो पक्षों में फायरिंग होने लगी. बताया जा रहा है कि किसी जमीन के मामले को लेकर पूर्व में कोई विवाद हुआ था. इसी विवाद में आज दोनों पक्ष बैठक के लिए आए थे. लेकिन अचानक बैठक में हुई गर्मा गर्मी के बाद दोनों तरफ से गोली चलने लगी. एक गोली बीजेपी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह पिंका की दाहिनी तरफ पेट में लग गई. वह गोली लगने के बाद जमीन पर गिर गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायल को वरुण ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां उनका उपचार चल रहा है. जैसे ही घटना की जानकारी बीजेपी के अन्य लोगों को हुई तो वह भी भारी तादात में ट्रामा सेंटर पहुंच गए.

फोन से दी धमकी
डॉक्टर संजय भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल महेंद्र सिंह पिंका को अस्पताल में लाया गया है. जहां उसके पेट में बाई तरफ नस में गोली फंसी हुई है. डॉक्टरों द्वारा निकालने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं घटना में घायल दूसरे पक्ष लालजी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका महेंद्र सिंह से एक जमीन को लेकर पिछले छह महीने से विवाद चल रहा है. आए दिन महेंद्र सिंह उन पर प्रेशर बना रहे थे. आज भी घटना से पहले महेंद्र सिंह का फोन आया और धमकी दे रहे थे. जब उन्होंने विरोध किया तो उन्होंने कहा तू कहां पर है आकर मिल. इस दौरान वह सुरक्षा विहार के सामने से निकल कर अपने घर जा रहे थे. तभी सामने से महेंद्र सिंह आ गए और गाली गलौज करने लगे. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे को फोन कर बुला लिया और महेंद्र सिंह के गदर पर ये गोली चला दी गई.

मामले की हो रही जांच
सीओ बन्नादेवी मोहसिन खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी. जिसमें बताया गया कि सुरक्षा विहार कॉलोनी के बाहर दो पक्षों में गोलीबारी हो रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह पिंका के पेट में गोली लगी थी. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक गोली राजीव कुमार सिंह को लगी है. जिसको मलखान सिंह में उपचार के लिए भेजा है. वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है. जांच के उपरांत जो भी निकल कर आएगा उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


Crime News: चलती ट्रेन में यात्री से रुपये लूटे, युवक को गाड़ी से नीचे फेंका, मगध एक्सप्रेस से बिहटा से बक्सर आ रहा था शख्स


मायावती ने अयोध्या के कथित जमीन घोटाले में SC से दखल देने की अपील की, कहा- उच्च स्तरीय जांच की जरूरत