BJP MP Sakshi Maharaj: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज रविवार को एटा में कारोबारी संदीप गुप्ता के तेरहवीं संस्कार में पहुंचे. इस दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि संदीप के हत्यारों को किसी भी कीमत पर क्षमा नहीं किया जा सकता है. अपराधी कोई भी हो वो दंडित किए जाएंगे. संदीप गुप्ता की 27 दिसंबर को हत्या कर दी गई थी. वो एटा के अलीगंज के रहने वाले थे. घटना के समय वो अपने मित्र को छोड़ने जा रहे थे. 


मेरा पुत्र था संदीप
संदीप गुप्ता की तेरहवीं के दौरान बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने उनकी हत्या पर बयान दिया. मीडिया ने जब उनसे पूछा कि ये कैसा रामराज है जो संदीप गुप्ता की तेरहवीं तक भी उनके हत्या के आरोपी नहीं पकड़े गए हैं. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में लगभग एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उनकी हत्या के केस को तत्काल 24 घंटे के अंदर ही खोल दिया गया था. उन्होंने कहा कि सरकार की रीति नीति पर आप लोगों को प्रश्न चिन्ह नहीं खड़ा करना चाहिए क्योंकि वो मेरा भी पुत्रवत था.


27 दिसंबर हो हुई थी हत्या
बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं भी डीजी, एडीजी, डीआईजी और मुख्यमंत्री सब के संपर्क में हूं. जो भी दोषी हैं उन्हें किसी भी कीमत पर क्षमा नहीं किया जा सकता. वो दंडित किए जाएंगे और ईश्वर की अदालत तो सबसे बड़ी होती है. बता दें कि 27 दिसंबर को ही एटा के अलीगंज के रहने वाले बड़े कारोबारी संदीप गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस समय कारोबारी संदीप गुप्ता कुछ देर पहले ही डीआईजी दीपक कुमार से मिलकर आए थे. वो अपने एक कारोबारी मित्र को छोड़ने जा रहे थे तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. 


ये भी पढ़ें-


Shamli News: लगातार बारिश के कारण भरभराकर गिरा मकान, मौके पर पहुंचे लोगों ने खुद ही चलाया रेस्क्यू अभियान


Noida Encounter: गाड़ियों का शीशा तोड़ सामान चोरी करने वाले गैंग के साथ मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार