Aligarh News: शादी के 50 साल बाद तलाश के लिए कोर्ट पहुंचे पति-पत्नी, दोनों के बीच जमीन के हुई अनबन, जानें पूरा मामला
UP News: अलीगढ़ में एक दंपति ने शादी के 50 वर्ष बाद एक दूसरे से अलग होना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने डिस्ट्रिक कोर्ट में तलाक अर्जी भी लगा दी है. महिला ने कहा पति के व्यवहार में बदलाव आ गया है.
![Aligarh News: शादी के 50 साल बाद तलाश के लिए कोर्ट पहुंचे पति-पत्नी, दोनों के बीच जमीन के हुई अनबन, जानें पूरा मामला Uttar Pradesh Aligarh fifty year old couple filed a divorce petition in Court after land verdict ann Aligarh News: शादी के 50 साल बाद तलाश के लिए कोर्ट पहुंचे पति-पत्नी, दोनों के बीच जमीन के हुई अनबन, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/8dac268b01af73b05c530f78c3f25ce71708072524406898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aligarh News: शादी के 50 वर्ष पूरे होने के बाद पति और पत्नी उम्र का आधा पड़ाव पूरा कर लेते है और एक दूसरे को ही अपने बुढ़ापे का सहारा समझते है लेकिन अलीगढ़ में आये एक मामले ने सभी को सोचने और मजबूर कर दिया है. शादी के 50 वर्ष बीत जाने के बाद अब पति और पत्नी दोनों अलग होना चाहते है, और अलग भी ऐसे नहीं कोर्ट की शरण मे जाने के बाद पत्नी ने अपने पति से परिवार चलाने के लिए भत्ता भी मांगा है.
महिला पक्ष के अधिवक्ता योगेश सारस्वत के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया मामले से जुड़े हुए दोनों पति पत्नी की 1972 में 25 मई को शादी हुई थी. उम्र के आधे पड़ाव तक दोनों पति पत्नी का जीवन अच्छा चला लेकिन बुढ़ापे के कगार पर आने के बाद दोनो में जमीनी विवाद को लेकर अनबन शुरू हो गई. पत्नी अपने छोटे बेटे को जमीन में हिस्सा देने की जब मांग की तो पति के द्वारा मना कर दिया फिर पत्नी अपने पति के खिलाफ ही कोर्ट पहुच गई है और अपने बेटे को लेकर अपने पति से अलग रह रही है.
संपत्ति को लेकर पति-पत्नी में विवाद
अधिवक्ता योगेश सारस्वत ने बताया कि बन्नादेवी थाना इलाके के रिसाल नगर निवासी गायत्री देवी ने 2018 में अपने पति मुनेश गुप्ता के खिलाफ अदालत में वाद दायर किया था. जिसमें उनके द्वारा ये बताया गया था कि 1972 में 25 मई को दोनों की शादी हुई थी.इसके बाद उनकी 3 बेटी व दो बेटे पैदा हुए. लेकिन अब पति के व्यवहार में बदलाव आ गया है.
उन्होंने बताया कि पति अब उनकी बात नही मानते है काफी समय तक वह अपने पति के इस दुर्व्यवहार को सहती रहीं लेकिन हद हो गई जब अपने एक बेटे को उनके द्वारा जमीनी हक देने की बात कही तो पति और पत्नी में तकरार बढ़ गई जब पति ने घर में उनको अलग थलग कर दिया. 2017 में एक कमरा देकर अलग रहने लगे. अलीगढ़ के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में स्थित परिवार न्यायालय में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
स्वास्थ्य विभाग से हो चुके है सेवानिवृत्त
शादी के 5 दशक बाद अलीगढ़ में एक बुजुर्ग दंपती ने अलग होने का निर्णय लिया है. ऐसा कहा जाता है कि जीवन के अंतिम पड़ाव में रिश्तों की डोर मजबूत हो जाती है. लेकिन यहां उसके उलट ही देखने को मिला. जहां शादी के 50 होने के बाद पति-पत्नी ने अलग होने का निर्णय लिया,अधिवक्ता योगेश सरास्वत का कहना है,मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया लेकिन महिला गायत्री देवी के पति महिला की किसी शर्त पर तैयार नही है.
यही कारण है सुलझा हुआ मामला एक जिद के कारण रिश्तों में दरार पैदा कर चुका है,बताया जाता है मौजूदा समय मे गायत्री देवी की उम्र 76 वर्ष की है वहीं मुंनेश गुप्ता पति की उम्र 80 वर्ष की है जो कि स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके है,जिनकी पेंशन 35 हजार रुपये महीने है लेकिन पत्नी को कोर्ट के आदेश पर तय हुए 5 हजार रुपये के भत्ते को वो देने को तैयार नही है.
ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में फिर चला ट्रैफिक पुलिस का अभियान, 4,156 गाड़ियों का कटा चलान, 21 गाड़ी सीज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)