UP News: अलीगढ़ (Aligarh) के थाना लोधा इलाके के गांव गोविंदपुर फगोई में कल गोलगप्पे खाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. मामला मारपीट तक पहुंच गया. देखते ही देखते दोनों ही पक्षों से अन्य लोग भी एकत्रित हो गए. जिनमें से एक दबंग पक्ष के हाथों में अवैध असलहे, डंडे और लोहे की रॉड पाई गई है. इस मारपीट की घटना में पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं.
पुलिस के खिलाफ हुई नारेबाजी
हमला करने वाले थाना गोंडा के गांव धौरापालन निवासी दबंग बताये गए हैं. जिन्होंने स्थानीय दुकानदारों के साथ मारपीट की और ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग भी की. फायरिंग की लाइव वीडियो भी सामने आई है. इस घटना में करीब पांच लोग घायल बताए गए हैं. वहीं, सूचना पर इलाका पुलिस देरी से पहुंची, जिसके चलते ग्रामीणों ने रोड जाम कर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए. हालांकि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और घायलों का उपचार मलखान सिंह जिला अस्पताल में कराया है.
क्यों हुई मारपीट
गोंड़ा के गांव धौरापालन के कुछ युवक लोधा क्षेत्र में गोंडा रोड स्थित गांव गोविंदपुर फगोई में बने फार्म हाउस में होली की पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान कुछ युवक फार्म हाउस के बाजार में गोलगप्पे खाने आ गए. जहां गोलगप्पे पहले खाने को लेकर फगोई के ग्रामीणों से कहासुनी हो गई. इसी बात पर गोल गप्पे खा रहे युवक ने फोन करके अन्य साथियों को बुला लिया. फिर क्या था, हाथों में डंडा और तमंचे लेकर आये युवकों ने जो सामने आया उसी की पिटाई की. फगोई के राजू ने आरोप लगाया कि आरोपी युवकों ने परचून की दुकान का सामान फेंक दिया एवं तीन दिन की दुकानदारी के रुपये भी गल्ले से निकाल ले गये. वहीं, फगोई के प्रधान पति विशाल ठाकुर का आरोप है कि दर्जनों युवकों ने सीमेंट की दुकान में तोड़ फोड़ के अलावा लूट को अंजाम दिया.
क्या है ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों के मुताबिक मारपीट व फायरिंग करते हुए दर्जनों युवक अपने गांव की तरफ भाग गये. भागते युवकों का पीछा करते-करते फगोई के ग्रामीण धौरापालन तक पहुंच गये. आरोप है कि वहां पर भी युवकों ने ईंट-पत्थर फेंके और कई राउंड फायरिंग की. जिसमें भूरा, दीपक व विकास के छर्रे लगे एवं राकेश और उमेश के सिर में डंडा लगने से चोट आयी है. पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.
क्या बोली पुलिस
सीओ अशोक कुमार सीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना लोधा क्षेत्र के गोविंदपुर फगोई गांव में दो पक्षों के बीच में मारपीट हुई थी. दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर लिया गया है और मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Post Office Rules Changed: पोस्ट ऑफिस खाता धारकों के लिए बड़ी खबर, 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम