Aligarh Jila Jail: अलीगढ़ जिला जेल में मंगलवार को एक बंदी ने सीवर टैंक में कूदकर आत्महत्या कर ली. बंदी हाथरस जिले का रहने वाला था और सामूहिक हत्या के आरोप में जेल में बंद था. बंदी की मौत का पता जेल अधिकारियों को तब चला जब उसको पेशी पर ले जाने के लिए उसका नाम पुकारा गया और वह मौजूद नहीं मिला. उसके बाद जेल के परिसर के अंदर उसकी खोज हुई और सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. तब पता चला कि वह सीवर टैंक में उतर गया है. टैंक की जब तलाशी ली गई तो उसकी लाश पड़ी हुई थी. पुलिस ने उसके शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हत्या के केस में था बंद
अलीगढ़ के वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने घटना के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज हमारे बंदी मोनू सन ऑफ विष्णु जो हाथरस के रहने वाले थे मृत पाए गए हैं. उनके खिलाफ 302, 34 आईपीसी में विरुद्ध मुकदमें चल रहे थे. 13 नवंबर को ही इनको गिरफ्तार किया गया था. इनके बाद दो साथी और थे. इसी प्रकरण में आज उनकी पेशी होनी थी और जब इनका नाम अनाउंस किया गया तो यह पता नहीं चला की कहां गए हैं. लेकिन यह अपने ही अहाते में थे. कैदी ने गटर ढक्कन खोल कर उसमें छलांग लगा ली थी.
सुबह के समय हुई घटना
यह 13 नवंबर को 302 यानि सामूहिक हत्या के मामले में आए थे. इनकी 9:50 बजे पर नंबरदार की बदली होती है और थोड़ी देर बाद ही नंबरदार वहां पर पहुंचा था. यह सुबह 9:40 बजे से 9:50 बजे के बीच की घटना है. आज की घटना जो हमने उसको खोजना शुरू किया तो खोजते हुए बहुत टाइम लग गया. जब सीसीटीवी देखा गया तो देखने के बाद ही उसका पता चला. जेल अधीक्षक ने बताया कि उनका पंचनामा हो गया है. फॉरेंसिक टीम भी आई थी और परिवारिक जनों को बता दिया है.
ये भी पढ़ें-