UP News: बच्चा चोरी की अफवाह के बीच शनिवार शाम अलीगढ़ (Aligarh) के रोरावर (Roravar) थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना हुई. एक रिक्शा चालक ने राह चलती महिला के हाथ से बच्चे को छीन लिया और वहां से भागने लगा. इलाके के लोगों ने रिक्शा वाले को रिक्शा और बच्चे सहित पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. अब पुलिस (UP Police) आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.


दरअसल, शनिवार शाम को अकील अहमद नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी रेशमा के साथ बाजार से सामान खरीद कर ला रहा था. रेशम की गोद में दो साल का छोटा मासूम भी था. जैसे ही वह माबूद नगर के पास पहुंचे, वहां अकील ने अपनी पत्नी से कहा कि वह पैदल गली पारकर घर चली जाए. उसके पास सामान बहुत है, वह आ रहा है. रेशमा अपने बच्चे को लेकर चलने लगी तो पीछे से एक रिक्शावाला आया और उसने एक हाथ से बच्चे को छीन कर वहां से भागने लगा. रेशमा के शोर मचाने पर इलाके के लोगों ने दौड़कर उसको पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.



Prayagraj News: बीजेपी एमएलसी पर लगा जमीन कब्जा करने का आरोप, शिवपाल ने कहा- सीएम योगी से करेंगे शिकायत


क्या बोले बच्चे के पिता?
बच्चे के पिता अकील अहमद ने बताया कि हम दोनों छिपेटी से सामान लेने गए थे. मैंने इकरा लॉज पर इनको उतारा और कहा कि तुम गली से अंदर पहुंच जाओ.  मेरी गाड़ी पर वजन ज्यादा था. तो दो मिनट के लिए लाइट गई थी और एक अजनबी आदमी आया और बच्चे को गोद से छीन लिया और दूर ले गया. उसने बताया कि मेरा बच्चा था इसलिए ले जा रहा हूं.


रेशमा ने बताया की मैं और मेरे पति हम सामान लेकर आ रहे थे. एक परचून की दुकान है. यह गाड़ी पर आगे निकल गए और मैं पैदल पैदल अपने बच्चे को लेकर आ रही थी. लाइट चली गई, तभी पीछे से आकर मेरे लड़के को गोद में से छीन कर जबरदस्ती रिक्शे पर लेकर भागा तो मैं ने शोर मचाया. जिसके बाद मोहल्ले वालों ने उसको पकड़ा है. बच्चे का किडनैप कर रहा था.


सीओ अशोक कुमार ने बताया कि मोहल्ला माबूद नगर में एक व्यक्ति जो रिक्शा चलाता है. वह रिक्शा लेकर जा रहा था और एक महिला वहां से गुजर रही थी. रिक्शा लिए हुए उसने एक हाथ से बच्चे को छीन लिया और बच्चे के साथ आगे तेज कदमों से भगने लगा. महिला चिल्लाई तो इतने में मोहल्ले के लोग आ गए और उसे रिक्शा और बच्चे के साथ उसको पकड़ लिया. महिला द्वारा तहरीर दी जा रही है. तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. यह रिक्शा वाला नशे की हालत में भी है.


ये भी पढ़ें-


UP News: नसबंदी से कंट्रोल की जाएगी कुत्तों की आबादी, लखनऊ में बनेगा एक और पशु जनसंख्या नियंत्रण केंद्र