अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) के कवारसी इलाके (Kawarsi area) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां के रजा मगर में मंगलवार को सात साल के एक बच्चे को उसकी सौतेली मां (Step Mother) ने गर्म लोहे की प्रेस से जला दिया. वहीं पीड़ित के पिता मोहम्मद जाहिद के मुताबिक, उसके बेटे को उसकी पत्नी तबस्सुम ने उस वक्त जला दिया, जब वह एक ताला फैक्ट्री में काम करने गया था.
पिता को घर लौटने पर बेटे के शरीर पर मिले चोट के निशान
मोहम्मद जाहिद ने बताया कि, "मेरे बेटे के चेहरे और पीठ पर चोट के निशान हैं." उन्होंने कहा कि घर लौटने पर उन्हें घटना के बारे में पता चला. वहीं बच्चे के के साथ थाने पहुंची उसकी मौसी साजिया ने बताया कि लड़के की सौतेली मां नहीं चाहती कि बच्चे उसके साथ रहें.
UP Election 2022: इस वजह से मुनव्वर राणा नहीं डाल पाए वोट, कहा- गर्मी स्टोर कर रहा हूं
सौतेली मां ने बच्चे की बहन को भी मारने की कोशिश की थी
आरोपी सौतेली मां ने कथित तौर पर पहले लड़के की बहन को मारने का प्रयास किया था. लेकिन उसे उसकी मौसी के घर स्थानांतरित कर दिया गया और लड़का अभी भी अपने पिता के साथ रह रहा है. मौसी ने आरोप लगाया कि तबस्सुम अक्सर लड़के को प्रताड़ित करती थी, लेकिन वह चुप रहता था क्योंकि वह अपनी सौतेली मां से बहुत डरता था.
पुलिस मामले की कर रही जांच
मामले को लेकर सर्कल अधिकारी (सिविल लाइन) श्वेताभ पांडे ने बताया कि महिला के खिलाफ कावारसी थाने में आईपीसी की धारा 326 (स्वेच्छा से खतरनाक हथियारों से गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: यूपी में चौथे चरण का मतदान जारी, Rajnath Singh समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट