Aligarh News: शौचालय नहीं होने के कारण पति को छोड़ पत्नी गई मायके, कहा- बन जाए तब लेने आना
Aligarh: अलीगढ़ (Aligarh) जिले के कस्बा जट्टारी में एक नवविवाहिता ने शौचालय (Toilet) ना होने के कारण पति को छोड़कर अपने मायके चली गई. उसने कहा कि शौचालय बन जाए तब उसको लेने आना.
UP News: अलीगढ़ (Aligarh) जिले के कस्बा जट्टारी में शौचालय (Toilet) को लेकर एक ऐसी घटना सामने आई है जो कि पूरी तरह से फिल्मी है. कस्बा जट्टारी की रहने वाली एक नवविवाहिता शौचालय ना होने पर अपने पति को छोड़कर अपने मायके चली गई. खुशी ने अपने पति कमल से कहा है कि वह तब तक ससुराल नहीं आएगी जब तक ससुराल वाले घर में शौचालय नहीं बनवा देते. शौचालय बन जाए तब उसको लेने आना.
क्या बोली पत्नी
अलीगढ़ की तहसील खैर क्षेत्र के कस्बा जट्टारी के मोहल्ला रेवाड़ियान के रहने वाले गज्जो ने अपने पुत्र कमल की शादी दो महीने पहले की थी. उन्होंने बेटे की शादी इलाहाबाद के तकीपुर गांव निवासी खुशी के साथ की थी. गज्जू कबाड़ा बेचने का काम करता है. शादी के बाद कमल सिंह अपनी पत्नी को लेकर कस्बा जट्टारी के मोहल्ला उत्तरी तीन विसा रेवाड़ियान में लेकर रह रहा था. लेकिन दो महीने पहले शादी होकर ससुराल पहुंची. नवविवाहिता खुशी को ससुराल के अंदर खुले में शौच के लिए जाना पड़ता था. उसका अपने पति कमल सिंह सहित ससुराली जनों से कहना था कि वह अपने घर पर कभी खुले में शौच करने के लिए नहीं गई. लेकिन जब से वह शादी होकर ससुराल आई है उसको यहां पर घर के अंदर शौचालय न होने के चलते खुले में शौच करने के लिए जाना पड़ता है. जिसके चलते उसको खुले में शौच करने के लिए जाने में शर्म आती है.
क्या बोलकर छोड़ा ससुराल
जिसके बाद खुशी ने अपने पति कमल सिंह को दो टूक जवाब दिया कि वह घर पर शौचालय न होने के चलते ससुराल छोड़ रही और मायके चली गई. ससुराल छोड़कर मायके जाते हुए उसने पति व ससुर से साफ कहा कि घर पर शौचालय बनवा लेना तभी उसको वहां से बुलाने के लिए आना. शौचालय ना होने के चलते पति को छोड़कर मायके गई. पत्नी की बात सुनकर मोहल्ले के लोग भी हैरान हो गए. शौचालय के लिए अपने पति को छोड़ कर जाने की ये सोच मोहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं. जिसके बाद अब एक समाजसेवी की मदद से पत्नी को इलाहाबाद से लाने के लिए पीड़ित पति कमल के घर पर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है.
सरकार से नहीं मिली मदद
कमल ने बताया कि उसकी शादी के कुछ दिन बाद ही खुशी ने उससे कहा कि वह अपने मायके में कभी शौच के लिए खुले में बाहर नहीं गई थी. लेकिन ससुराल में भी वह शौच करने के लिए बाहर नहीं जाएगी. उसका कहना है कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने से वह अपने घर में शौचालय नहीं बनवा सके. जिसके चलते पत्नी के कहने के बावजूद भी वह शौचालय नहीं बना सका. इस पर उसकी पत्नी खुशी ने फोन कर अपने परिवार वालों को बुला लिया और खुशी मायके चली गई. पत्नी खुशी ने ससुराल छोड़कर माई के जाते हुए कहा कि जब तक शौचालय नहीं बनेगा, तब तक वह अपने मायके से ससुराल नहीं आएगी. इसलिए जब शौचालय बन जाए तब तो लेने पहुंच जाना. इसके साथ ही उसने कहा कि उसको सरकार से दी जाने वाली कोई भी सहायता नहीं मिली है. कहा ना तो शौचालय मिला, ना मकान मिला और ना ही गैस सिलेंडर मिला हैं.
क्या बोले पड़ोसी
पति सहित ससुराल जनों को छोड़कर मायके गई पत्नी खुशी के पति कमल के बताएं अनुसार उसकी परेशानी देखते हुए कुछ लोगों द्वारा उनकी मदद की जा रही है. उसके घर पर शौचालय बनवाया जा रहा हैं, ताकि उसकी पत्नी वापस आ सके. पड़ोसन रामवीर ने कहा कि कमल और उसके पति की आर्थिक हालत सही नहीं है. उन्होंने बताया कि कमल की पत्नी खुशी ने अपने पति से कहा था कि पहले अपने घर में शौचालय बनवा लो. घर में शौचालय ना होने पर पत्नी अपने पति को छोड़कर मायके चली गई. कह कर गई कि जब शौचालय बन जाए तब उसको लेने आना. यहां की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के चलते आसपास के लोग खर्चा देकर इनका देखभाल रखते हैं.
ये भी पढ़ें-