DM e-कॉन्क्लेव: कोरोना को हराने के लिए यूपी तैयार, जिलाधिकारियों ने बताया कोरोना से लड़ने का 'मास्टर प्लान'
DM e-कॉन्क्लेव: एबीपी गंगा पर 'DM e-कॉन्क्लेव' पूरा हो गया है. आज दोपहर 12 बजे से शुरू हुए DM e-कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश से अलग अलग जिलों से कई डीएम जुडे़ और जिले कोरोना की वर्तमान स्थिति, इससे निपटने के मास्टर प्लान को लेकर जाानकारी दी. इसके साथ ही जिलाधिकारियों ने कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच इसकी तैयारियों को लेकर भी जानकारी दी. सभी जिलाधिकारियों ने कहा कि एक्टिव केस की संख्या लगातार कम हो रही है. ऑक्सीजन की डिमांड भी कम हो रही है. ग्रामीण इलाकों में कोरोना बढ़ा है लेकिन इसे लेकर भी राज्य सरकार ने ट्रैसिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट की नीति बनायी है. होम आईसोलेशन के मरीजों को कोविड कंट्रोल सेंटर के जरिए उचित मार्गदर्शन और इलाज मुहैया करवाया जा रहा है.
LIVE
![DM e-कॉन्क्लेव: कोरोना को हराने के लिए यूपी तैयार, जिलाधिकारियों ने बताया कोरोना से लड़ने का 'मास्टर प्लान' DM e-कॉन्क्लेव: कोरोना को हराने के लिए यूपी तैयार, जिलाधिकारियों ने बताया कोरोना से लड़ने का 'मास्टर प्लान'](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
Background
DM e-कॉन्क्लेव: पूरe देश इस वक्त कोरोना संकट काल से जूझ रहा है. जिन राज्यों में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर मचाया है, उनमें देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश भी है. तमाम सरकारी दावों और वादों के बीच उत्तर प्रदेश के आंकड़े डराने वाले हैं. पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में नए मरीजों की संख्या में तो गिरावट आयी है लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी डराने वाला है. उत्तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण को लेकर एक ओर जहां सरकारी दावे हैं तो वहीं विपक्ष का सरकार पर लापरवाही और अव्यवस्था का आरोप है.
कोरोना पर आंकड़ों, वादों और आरोपों के बीच आपदा के इस काल में आपका चैनल एबीपी गंगा कोरोना को लेकर बड़ा अभियान लेकर हाजिर है. इस अभियान में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलाधिकारी अपने जिले का मास्टर प्लान बताएंगे. एबीपी गंगा पर यह सभी जिलाधिकारी महामारी के वायरस पर विजय का 'महामंत्र' देंगे. एबीपी गंगा पर 'DM e-कॉन्क्लेव' आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इससे जुड़ी पल पल की अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ....
एबीपी गंगा पर 'DM e-कॉन्क्लेव' पूरा, डीएम ने बताया कोरोना से लड़ने का 'मास्टर प्लान'
एबीपी गंगा पर 'DM e-कॉन्क्लेव' पूरा हो गया है. आज दोपहर 12 बजे से शुरू हुए DM e-कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश से अलग अलग जिलों से कई डीएम जुडे़ और जिले कोरोना की वर्तमान स्थिति, इससे निपटने के मास्टर प्लान को लेकर जाानकारी दी. इसके साथ ही जिलाधिकारियों ने कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच इसकी तैयारियों को लेकर भी जानकारी दी. सभी जिलाधिकारियों ने कहा कि एक्टिव केस की संख्या लगातार कम हो रही है. ऑक्सीजन की डिमांड भी कम हो रही है. ग्रामीण इलाकों में कोरोना बढ़ा है लेकिन इसे लेकर भी राज्य सरकार ने ट्रैसिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट की नीति बनायी है. होम आईसोलेशन के मरीजों को कोविड कंट्रोल सेंटर के जरिए उचित मार्गदर्शन और इलाज मुहैया करवाया जा रहा है.
DM e-कॉन्क्लेव में बदायूं की डीएम का वीडियो संदेश, जानें क्या कहा?
DM e-कॉन्क्लेव में बदायूं की डीएम दीपा रंजन ने वीडियो संदेश भेजा है. दरअसल जीपा रंजन का परिवार कोरोना पॉजिटिव है, इसलिए वे कार्यक्रम में नहीं जुड़ पायी लेकिन जिले में कोरोना की तैरारियों को लेकर उन्होंने वीडियो संदेश जरूर भेजा. वीडियो संदेश में डीएम दीपा रंजन ने कहा- हमने कोरोना कर्फ्यू और आशंकि लॉकडाउन का पालन करवायाा जा रहा है. सभी क्षेत्रों को सैनिटाइज़ किया जा रहा है, कन्टेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. इसके साथ गी लोगों को मास्क और सामाजिक दूरी के लिए जागरुक किया जा रहा है. समाज के अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों की मदद भी ली जा रही है. संक्रमित व्यक्ति के उपचार के लिए भी काम कर रहे हैं. कोविड कमांड सेंटर के जरिए होम आईसोलेशन में मरीजों से संपर्क किया जा है. रैपिड रेस्पॉन्स टीम का भी गठन किया गया है. आरआर टीम के जरिए मेडिकल किट भी भेजी जा रही है. ग्रामीण इलाकों के लिए भी ग्राम समितियों से घर घर सर्वे करवाया जा रहा है. अगर किसी व्यक्ति में लक्षण पाए जाते हैं तो निगरानी समिति मेडिकल किट उपलब्ध करवाती है. इसके बाद उनकी जांच करवायी जाती है. बाहर से आने वालों लोगों के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है.
भदोही की डीएम ने बताया- लगाातार निगरानी से कम हुए मरीज, ग्रामीण इलाकों में बिना देरी पहुंच रही एंबुलेंस
DM e-कॉन्क्लेव में अब भदोही की डीएम आर्यका अखौरी जुड़ी हैं. डीएम आर्यका अखौरी ने बतााया- भदोही में हमने में टेस्ट, आईसोलेट और इलाज करने की रणनीति पर काम किया है. इसका हमें अच्छा रिजल्ट भी मिला है. हमारे यहां सिर्फ 720 एक्टिव केस रह गए हैं. इसमें 600 के करीब केस होम आईसोलेशन में हैं. पॉजिटिविटी रेट लगातार हम हो रही हैं. निगरानी समितियां, आरआर टीम भी लगातार निगरानी कर रही हैं. उन्हें जरूरी दवाइयां दी जा रही हैं. ग्रामीण इलाकों के मरीजों के लिए भी व्यवस्था की गई है. हल्के लक्षण वाले मरीजों को घरों पर ही इलाज करवाने को कहा जा रहा है. वहीं अगर किसी ही हालत गंभीर होती है तो वो कंट्रोल रूम में काम करके एंबुलेंस के लिए कह सकता है. वहां से उन्हें प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में ले जाया जा सकता है. होम आईसोलेशन के लिए आरआर टीम सबसे पहले एक्टिव होती है. इसके बाद लगातार कंट्रोल रूम से भी परामर्श दिया जाता है.
हमीरपुर के डीएम बोले- टार्गेट से ज्यादा टेस्टिंग, वैक्सीन को लेकर भ्रम दूर कर रहे
DM e-कॉन्क्लेव में अब हमीरपुर के डीएम ज्ञानेश्वर तिवारी जुड़े हैं. डीएम ज्ञानेश्वर तिवारी ने बताया- हमीरपुर ग्रामीण आबादी वाला जिला है. आज की तारीख में हमारे यहां 328 एक्टिव केस हैं. इनमें से 45 अस्पताल में भर्ती है, 260 होम आईसोलेशन में हैं. हम लगातार ट्रैसिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट कर रहे हैं. हमारा टेस्टिंग का टार्गेट 1500 का है लेकिन हम रोजोना इससे ज्यादा टेस्ट कर रहे हैं. दूसरी लहर के बाद से लोगों में टीकाकरण को लेकर थोड़ी आशंकाएं बनी हैं. लेकिन हम लगातार अलग अलग टीमें बना कर उन्हें जागरुक करने का काम कर रहे हैं. हमें सफलता भी मिल रही है, हम धीरे धीरे टार्गेट की तरफ बढ़ रहे हैं. जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है.
कौशांबी के डीएम बोले- हमारे पास चार दिन का ऑक्सीजन बैकअप, नए मरीज कम हुए
DM e-कॉन्क्लेव में अब कौशांबी के डीएम अमित कुमार सिंह जुड़े हैं. डीएम अमित कुमार सिंह ने बताया- कौशांबी में एक्टिव केस की संख्या घटकर 160 हो गए हैं. इनमें से 120 मरीज होम आईसोलेशल में हैं. हम लोग रोजोना करीब दो हजार के करीब टेस्ट कर रहे हैं. रोजोना नए मरीजों की संख्या अब दस से 12 नए केस ही सामने आ रहे हैं. ऑक्सीजन की डिमांड की बात है तो हमारे पास एलटू श्रेणि के 100 बेड हैं. हमारे पास ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. हमारे पास अगले चार दिन के लिए ऑक्सीजन का बैकअप है. होम आईसोलेशन के लिए भी हम ऑक्सीजन उपलब्ध करवा रहे हैं. ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भी हमारे पास उपलब्ध हैं. इसके साथ ही ऐसी स्थिति भी नहीं है कि हम अपने जिले के मरीजों को इलाज के लिए बाहर भेज रहे हों. हमने टेलिमेडिसिन की सुविधा दी है, इसमें कोविड के अलावा किसी भी बीमारी के लिए सहायता ली जा सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)