UP School Holiday: बारिश और जलभराव के चलते गाजियाबाद-मेरठ में शनिवार को बंद रहेंगे 1 से 8वीं तक के स्कूल, आदेश जारी
गाजियाबाद में कल 24 तारीख को बारिश और जलभराव के चलते क्लास 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा मेरठ में भी 8वीं तक के स्कूलों की कल छुट्टी होगी.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिलों में बारिश से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच नोएडा (Noida) से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में शनिवार यानी 24 तारीख को बारिश और जलभराव (Water Logging) के चलते पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा मेरठ में भी आठवीं तक के स्कूलों की कल छुट्टी होगी.
इन शहरों में भी बंद रहेंगे स्कूल
डीएम दीपक मीणा ने आदेश दिए हैं. बता दें कि मेरठ में बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की समस्या बनी हुई है. वहीं अलीगढ़ जिला प्रशासन ने नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल 24 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है जबकि राजधानी लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी,गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. उन्नाव में आठवीं तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे. सीतापुर में जिलाधिकारी ने 12वीं तक के स्कूलों को अगले दो दिन तक के लिए बंद रखने का आदेश दिया है.
सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण
उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर जलजमाव के कारण ट्रैफिक की गति धीमी हुई है. कहीं फायर स्टेशन के दफ्तर के अंदर पानी घुस गया है तो वहीं इटावा में मकान गिरने से 10 लोगों की जान चली गई है. बारिश से बिगड़े हालात को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने सरयू नदी की बाढ़ से प्रभावित गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा और बाराबंकी का हवाई सर्वेक्षण किया. सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों को बाढ़ राहत कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें -