UP Rain: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से कल स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. कई जिलों के जिलाधिकारों ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है. मौसम विभाग के बारिश को लेकर हाई अलर्ट के बाद गौतम बुद्ध नगर में अलर्ट जारी किया गया है. जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने 23 तारिक को 1 से 8 तक सभी बोर्ड के विद्यालय को बंद रहने का आदेश दिया है.
जानें- किन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
कानपुर- जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में भारी वर्षा के दृष्टिगत जनपद कानपुर नगर में कक्षा 1 से 12 तक के समस्त बोर्डो द्वारा संचालित सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों में कल दिनांक 23.09.2022 को अवकाश घोषित किया जाता है.
फ़िरोज़ाबाद - बारिश के चलते कल दिनांक 23.9.22 को 8th तक के स्कूलों की छुट्टी रहेंगी. ये जानकारी BSA अंजलि अग्रवाल ने दी है.
आगरा- ताजनगरी में विद्यालयों में दो दिन अवकाश घोषित. बीएसए ने नर्सरी से कक्षा आठ के विद्यालय बंद रखने के आदेश दिए. ताजनगरी में भारी बारिश और जलभराव के कारण फैसला लिया. 23 से 24 सितंबर तक अवकाश घोषित किया गया है. जिलाधिकारी के अनुमोदन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश दिए हैं. राजकीय माध्यमिक और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय भी 23 24 को बंद रहेंगे.
अलीगढ़- अलीगढ़ (Aligarh Rain) में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह जगह-जगह पानी भर (Water Logging) गया है. पूरा शहर पानी से लबालब है. हालत ये है कि लोगों का आना-जाना तक मुश्किल हो गया है. वहीं मौसम विभाग (Weather Department) ने अगले दो दिन भी भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसे देखते हुए जनपद में सभी स्कूलों (School) में 23 और 24 सितंबर को अवकाश का एलान किया गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है.
इटावा- बारिश के अलर्ट को देखते हुए 22 से 24 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. अब सीधे 26 को यानी सोमवार के दिन इटावा में स्कूल खुलेंगे.
ये भी पढ़ें-