UP News: भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस आधुनिकीकरण और ड्रोन रोधी तकनीक में इजराइली तकनीक व विशेषज्ञता का इस्तेमाल करने में रुचि दिखाई जबकि प्रदेश के बुनियादी ढांचे में सुधार से प्रभावित इजराइल ने राज्य की कंपनियों को उनके साथ काम करने के लिए आमंत्रित किया.


बैठक के बाद एक बयान में बताया गया कि वर्तमान में राज्य के 5,000 से अधिक कुशल लोग इजराइल में काम कर रहे हैं. राज्य सरकार ने कहा, “पुलिस आधुनिकीकरण और इजराइल की ड्रोन रोधी तकनीक का उपयोग करने के अलावा प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए इजरायली तकनीक की मांग पर भी चर्चा हुई.”


इजराइली दूत अजार ने कहा कि उनका देश भी बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने में उत्तर प्रदेश की मदद में रुचि रखता है. बयान के मुताबिक, “बैठक के दौरान राजदूत ने पिछले सात वर्षों में प्रदेश के बुनियादी ढांचे में जबरदस्त प्रगति की प्रशंसा की और राज्य की कंपनियों को इजराइल के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए वहां काम करने के लिए आमंत्रित किया.”




आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर बैठक का विवरण साझा करते हुए कहा, ‘‘भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार के साथ एक अत्यंत उपयोगी और सार्थक चर्चा हुई. यह बैठक आपसी हितों के क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश और इजराइल के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है.’’


मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम उत्तर प्रदेश के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए सहयोग के नए रास्ते तलाशने के लिए तत्पर हैं.’’ उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी इजराइल के राजदूत से मुलाकात की. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि चर्चा इस बात पर केंद्रित थी कि कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी और विपणन के बेहतर उपयोग के लिए कैसे सहयोग किया जाए. 


दोनों नेताओं ने कृषि क्षेत्र में इजराइल और उप्र के बीच तकनीकी साझेदारी का विस्तार करने और छोटे किसानों को इजराइल के समर्थन से स्थापित उत्कृष्टता केंद्रों से जोड़ने पर चर्चा की. शाही ने बताया, “कन्नौज और बस्ती में वर्तमान में दो उत्कृष्टता केंद्र सक्रिय हैं और एक इजराइली प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कन्नौज में दो उत्कृष्टता केंद्रों में से एक का दौरा करेगा.’’


कृषि मंत्री ने कहा कि पूर्वी उप्र के कौशांबी और चंदौली में दो और उत्कृष्टता केंद्र शुरू करने का निर्णय लिया गया. इजराइली राजदूत ने कृषि मंत्री से 2025 में आयोजित होने वाली ‘एग्रीटेक’ प्रदर्शनी में प्रदेश की भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया.