Amethi Crime News: अमेठी में जमीन विवाद को लेकर सेना के जवान के परिवार से की मारपीट, 11 लोग घायल, जानें- पूरा विवाद
Amethi: अमेठी में प्रसाशनिक लापरवाही के कारण एक बार फिर बड़ी घटना सामने आई. जहां जमीनी विवाद में दबंगो ने सेना के जवान के परिवार पर लाठी डंडो और धारदार हथियार से हमला कर दिया.
UP Crime News: अमेठी (Amethi) में प्रसाशनिक लापरवाही के कारण एक बार फिर बड़ी घटना सामने आई. जहां जमीनी विवाद में दबंगो ने सेना के जवान के परिवार पर लाठी डंडो और धारदार हथियार से हमला कर दिया. दबंगो के हमले में जवान समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी 11 घायलों को सुल्तानपुर जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां गंभीर हालत में डॉक्टरों ने तीन लोगों को ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया है.
क्या है मामला
मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के दादरा पूरे रामदत्त मिश्र गांव का है. जहां गांव के रहने वाले सेना में सूबेदार के पद पर तैनात जवान दीपक मिश्रा का पड़ोस के ही बाबूलाल से जमीनी विवाद चल रहा था. दीपक ने इसकी शिकायत अमेठी डीएम से लेकर पुलिस के अधिकारियों से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बुधवार सुबह दीपक का परिवार जब सुबह घर के बाहर बैठकर चाय पी रहा था, तभी लाठी डंडो और धारदार हथियार से लैस होकर बाबूलाल अपने साथियों के साथ पहुंचा और हमला कर दिया. अचानक हुए दंबंगों के हमले से दीपक का पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से मुसाफिरखाना सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सभी को जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया. जहां से तीन लोगों को गंभीर हालत में डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. बाकी सभी लोगों का इलाज चल रहा है.
क्या है विवाद
दो दिन पहले सोमवार को अपने पिता के साथ अमेठी डीएम से मिलने पहुंचे थे. जवान ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि गांव के ही रहने वाले बाबूलाल और चंद्रिका प्रसाद शातिर किस्म के अपराधी हैं. उन्हें हत्या के आरोप में सात साल की सजा भी कोर्ट द्वारा सुनाई गई थी, अभी ये जमानत पर बाहर हैं. सरहंगी के बल पर बाबूलाल ने गाटा संख्या 1055, 56 व गाटा संख्या 1271 क 1271 (ख) पर लैट्रिन मडहा सरिया, भुसैला आदि का निर्माण किया है. इस मामले में साल 2019 में राजस्व टीम द्वारा जांच में खलिहान पर कब्जा सही पाए जाने पर 52 हजार का जुर्माना भी किया गया था. बाबूलाल ने न तो जुर्माना भरा और न ही जमीन को खाली किया.
कौन कौन है घायल
बाबूलाल ने जवान दीपक मिश्रा के घर को जाने वाले रास्ते को भी अवरुद्ध कर दिया है. मेरे घर वाले 69 बार डायल 112 पर शिकायत के लिए कॉल किए बावजूद इसके अभी तक कोई राहत नहीं मिली है. थाने से लेकर जिलाधिकारी को शिकायत करने के बावजूद अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई. घटना में सूबेदार दीपक मिश्रा, प्रदुम्न मिश्रा पिता भागवत मिश्रा, मनीषा, सुभाष, पुष्कर और प्रिंस समेत तीन अन्य घायल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से बाबूलाल घायल हैं. गंभीर रूप से घायल दीपक मिश्रा, प्रदुम्न मिश्रा और भागवत मिश्रा को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
क्या बोली पुलिस
वहीं पूरे मामले पर मुसाफिरखाना सीओ ने कहा कि दो पक्षो में जमीन को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें दोनो पक्षों के कई घायल हुए थे. सभी घायलों को इलाज के लिए सुल्तानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है और गांव में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. घटना में जो भी शामिल थे उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्या बोले घायल
वही गंभीर रूप से घायल जवान के भाई ने कहा कि उनका कोई विवाद नहीं था. विपक्षियों ने उनके आने-जाने के रास्ते को बंद कर दिया था. आज सुबह जब वो लोग घर के बाहर बैठकर चाय पी रहे थे. तभी विपक्षी लाठी डंडे और धारदार हथियार से लैस होकर आए और हमला कर दिया. हमले में हमारी तरफ से छह लोग घायल हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Board Exam: 24 जिलों में रद्द हुआ अंग्रेजी का पेपर अब इस तारीख को होगा, बोर्ड ने दी जानकारी
UP Politics: शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, करीब 20 मिनट तक हुई बातचीत