UP: 'अपनी धर्मपत्नी की सेवा करनी है', करवा चौथ पर पति ने मांगी छुट्टी, सोशल मीडिया पर लेटर वायरल
Karva Chauth 2023: यूपी के एक स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी ने करवा चौथ पर अनोखे अंदाज में छुट्टी अप्लाई की. छुट्टी का एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानें उसमें क्या कुछ लिखा है.
![UP: 'अपनी धर्मपत्नी की सेवा करनी है', करवा चौथ पर पति ने मांगी छुट्टी, सोशल मीडिया पर लेटर वायरल Uttar Pradesh Amroha a Health Department employee apply leave wife fast Karva Chauth application goes viral on social media ANN UP: 'अपनी धर्मपत्नी की सेवा करनी है', करवा चौथ पर पति ने मांगी छुट्टी, सोशल मीडिया पर लेटर वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/01/8edaf2421d597d1c5e12b351db302d051698847153560129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karva Chauth News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) जिले में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के कर्मचारी ने पत्नी की सेवा और लंबी आयु के लिए व्रत रखने को लेकर अनोखे अंदाज में छुट्टी अप्लाई की है. करवा चौथ पर बीवी का खौफ स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक बाबू राजकुमार के अवकाश प्रार्थना पत्र में नजर आया है.
जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे लेकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग चुटकी ले रहे हैं, तो कुछ लोग इस डर को घर-घर की कहानी बता रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने करवा चौथ पर्व का हवाला देते हुए पत्नी की सेवा करने के नाम पर एक दिन के लिए आचानक छुट्टी मांंगी. उसका अवकाश संबंधी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
व्रत रखने के लिए अनोखे अंदाज में मांगी छुट्टी
सीएमओ ने संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी कर इस संबंध में जवाब तलब किया है. सीएमओ कार्यालय में बतौर कनिष्ठ सहायक तैनात राजकुमार ने मंगलवार को सीएमओ के नाम एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा कि करवाचौथ पर प्रात:काल से उन्हें अपनी पत्नी की सेवा करनी है. इसके कारण घर में सुख-शांति तथा खुशहाली आती है. पति ने धर्मपत्नी की लंबी आयु के लिए व्रत रखने के लिए छूटी के लिए एप्लीकेशन दी है. उस महान धर्मपत्नी की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखना है. राजकुमार का यह पत्र उनके ही किसी साथी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
सीएमओ डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया कि राजकुमार ने पोर्टल पर आवेदन कर उनसे अवकाश तो लिया है मगर उसमें करवा चौथ का जिक्र नहीं है. मगर उनका हस्ताक्षरित अवकाश संबंधी एक अन्य पत्र वायरल हो रहा है. इसमें करवा चौथ का व्रत रखने और पत्नी की सेवा करने की बात लिखी गई है. इस संबंध में उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: UP News: यूपी में नवंबर महीने में बंपर छुट्टी, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, स्कूल और दफ्तर, देखें लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)