Swatantra Dev Singh: BJP प्रदेश अध्यक्ष के पद से स्वतंत्र देव सिंह के इस्तीफे की पुष्टि नहीं, कई नामों पर भी चर्चा तेज
Swatantra Dev Singh News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी को राज्य में नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है.
UP News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी को राज्य में नया प्रदेश अध्यक्ष (BJP State Chief) मिल सकता है. सूत्रों की माने तो पार्टी हाईकमान ने नए नाम पर मुहर लगा दी है. इसके अलावा उत्तराखंड (Uttarakhand) बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष ने नाम का एलान हो सकता है.
दरअसल, यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के इस्तीफे की खबर बुधवार रात को आई थी. जिसके बाद से ही हर जगह उनके इस्तीफा देने और नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अटकलें तेज हो गई. हालांकि बीजेपी में ये व्यवस्था है कि पार्टी अध्यक्ष इस्तीफा नहीं देते हैं. पार्टी नए अध्यक्ष की घोषणा करती है और पूराने वाले का कार्यकाल स्वत: समाप्त हो जाता है. ऐसे में स्वतंत्र देव सिंह के इस्तीफे की पुष्टि नहीं हुई है.
इनकी है चर्चा
स्वतंत्र देव सिंह और मदन कौशिक हाल में ही दिल्ली दौरे पर थे. तब दोनों प्रदेश अध्यक्षों ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट की माने तो यूपी में पार्टी द्वारा किसी ब्राह्मण नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा है. ऐसे में सबसे ऊपर दिनेश शर्मा के नाम की चर्चा है. इसके अलावा श्रीकांत शर्मा, हरीश द्विवेदी और केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के नाम की भी चर्चा है. इसके अलावा किसी ओबीसी नेता को भी प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
दरअसल, बीते दिनों यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर किया है. उनका तीन साल का कार्यकाल 16 जुलाई को पूरा हुआ था. इसके अलावा बीजेपी में एक नेता और एक पद की परंपरा रही है. वहीं मौजूदा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राज्य सरकार में मंत्री भी हैं.
ये भी पढ़ें-
सपा के साथ 'तलाक' के बाद नया घर ढूंढ रहे ओम प्रकाश राजभर, बसपा के बाद अब बीजेपी ने भी दिया झटका!