UP News: बेसिक शिक्षा (Basic Education) व्यवस्था को सशक्त करने के संकल्प के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों (Aanganbadi Centers) को हाईटेक किया जाएगा और उन्हें प्ले ग्रुप स्कूल (Play Group) की तरह विकसित करने का काम किया जा रहा है. आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले ग्रुप स्कूल की तरह विकसित करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.


आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण


यूपी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में आंगनवाड़ी केंद्रों को लेकर एक परियोजना तैयार की है. इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के स्वरूप को बदलकर उन्हें आधुनिक प्ले ग्रुप विद्यालय के तौर पर विकसित करना है. चार दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को छोटे-छोटे बच्चों के साथ संवाद करने की विभिन्न तरीके बताए गए हैं. अब आंगनबाड़ी केंद्रों में पोस्टर के माध्यम से बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा. इसमें बच्चों को नमस्कार, स्वागत, हाथ मिलाना, पंचिंग टच जैसे आकर्षित करने वाले क्रियाकलाप भी सिखाए जाएंगे.


UP Weather Forecast Today: यूपी के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, जानें- मौसम का हर ताजा अपडेट


आंगनबाड़ी केंद्रों में पोस्टरों के माध्यम से बच्चों को गिनती, पहाड़े, अंकों की पहचान कराना खेल खेल में सिखाने की विधि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बताई गई है. बिलराम प्राथमिक विद्यालय में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यक्रमों के मुताबिक प्रशिक्षण के बाद यह तरीका बच्चों के साथ आजमाया जा रहा है जो बच्चों को रास भी आ रहा है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सपना कुमारी का कहना है कि बच्चों को नए तरीके से पढ़ाने के लिए चार दिन का प्रशिक्षण दिया गया है. इसमें टीएलएस कार्ड बनाकर बच्चों को पढ़ाया जाएगा. वहीं एक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता ने बताया कि बच्चों को आधुनिक तरीके से पढ़ाया जाएगा जिसमें खेल खेल में बच्चों को गिनती सिखाया जाएगा.


ये भी पढ़ें -


Mussoorie Weather Update: मसूरी में तेज बारिश के बाद सड़कें बनी तालाब, लोगों के घरों और दुकानों में घुसा पानी