यूपी: वाराणसी में खूब बिक रहा है ‘एंटी कोरोना प्रोटेक्शन सैनिटाइजर कार्ड’, होने लगी कालाबजारी
दावा है कि ये ‘एंटी कोरोना प्रोटेक्शन सैनिटाइजर कार्ड’ गले में पहने हुए व्यक्ति को डेढ़ मीटर तक कोरोना वायरस से प्रोटेक्शन देगा.कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए बाजारों में तरह तरह के मास्क और सैनिटाइजर की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इन दिनों कोरोना वायरस से बचाव करने वाले कथित कार्ड की खूब चर्चा हो रही है. हालात ऐसे हैं कि इन कार्ड्स की अब कालाबजारी भी होने लगी है. कालाबजारी को लेकर अब प्रशासन ने कड़ी चेतावनी दी है और कार्रवाई करने की बात कही है. हालांकि इस बात की अभी तक जांच नहीं की गई कि ये कार्ड कोरोना से बचाता भी है या नहीं.
दावा है कि ये ‘एंटी कोरोना प्रोटेक्शन सैनिटाइजर कार्ड’ गले में पहने हुए व्यक्ति को डेढ़ मीटर तक कोरोना वायरस से प्रोटेक्शन देगा. कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रोटेक्शन कार्ड सभी की पहली पसंद बन गया है. वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इसे बेचने वाले सभी दुकानदारों से अपील की है कि इसकी ब्लैक मार्केटिंग ना करें. वहीं, ग्राहकों से भी अपील की है कि वह इसे एमआरपी पर ही खरीदें.
दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है सैनिटाइजर की मांग
वाराणसी में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए बाजारों में तरह तरह के मास्क और सैनिटाइजर की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि इस समय बाजार में गले में पहनने वाला सैनिटाइजर आया है, जिसको लेकर यह बताया जा रहा है कि यह कोरोना वायरस से बचाव के लिए काफी प्रभावशाली है. जिलाधिकारी ने कहा कि इसे बनाने वाली कंपनियों का दावा है कि जो भी व्यक्ति इस कार्ड को पहनकर रहेगा, उसके एक मीटर तक के दायरे में कोरोना वायरस एंट्री नहीं करेगा. लेकिन कंपनियों के इस दावे में कितनी सच्चाई है, इसका पता लगाना बहुत मुश्किल है.
किसी भी नागरिक का इसे लेकर शोषण ना हो- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा दायित्व है कि इस कोरोना काल मे जब इसकी सबको आवश्यकता है तो हमारे किसी भी नागरिक का इसे लेकर शोषण ना हो. लोगों ने इससे पहले मास्क और सैनिटाइजर को भी ऊंचे दामों पर बेचा था लेकिन अब उसका दाम रेगुलेट हो चुका है. उसी तरह गले में पहनने वाले इस सैनिटाइजर को भी रेगुलेट करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसका फायदा पहुंचाएं.
वाराणसी में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ एस आर सिंह ने बताया है कि इसमें क्लोरीन डाइऑक्साइड सचेक है. पाउडर के रूप में इसमें से वेपराइज होकर कुछ दूरी तक आपकी रक्षा करते हैं. यह वैक्टेरियो सिगर है, निश्चित तौर पर यह वायरस पर भी कुछ हद तक कार्य करेगा.
यह भी पढ़ें-Facebook से पूछताछ करना चाहते हैं शशि थरूर, BJP ने कहा- राहुल गांधी का एजेंडा चला रहे हैं
Weather Updates: दिल्ली-NCR में हल्की बारिश के बाद मिलेगी गर्मी से राहत, जानें बाकी राज्यों का हाल