ISIS Terrorist Arrested: उत्तर प्रदेश एटीएस (UP ATS) ने इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. वह आईएसआईएस की शपथ लेकर देश विरोधी गतिविधियां संचालित कर रहा था. आतंकी की पहचान फैजान बख्तियार (Faizan Bakhtiar) के रूप में हुई है जिसके खिलाफ 3 नवंबर 2023 को लखनऊ एटीएस  थाने में केस दर्ज किया गया था. इससे पहले एटीएस अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक, बजीहउद्दीन सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. 


फैजान की उम्र 24 वर्ष है और यूपी एटीएस को उसकी तलाश थी. उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. उसे बुधवार (17 जनवरी) को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. फैजान ने पूछताछ में बताया कि उसने प्रयागराज के रहने वाले रिजवान अशरफ से ISIS की बैयत लेकर पूर्व में गिरफ्तार साथियों के साथ मिलकर अलीगढ़ ISIS का मॉड्यूल तैयार किया था. इसमें अन्य लोगों को भी जोड़ रहा था. 


यूपी के कई जिलों में फैला था नेटवर्क
अलीगढ़ ISIS मॉड्यूल का नेटवर्क उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में फैला हुआ था. कई कुख्यात आतंकी संगठन ISIS की बैयत ले चुके थे. ये सभी आतंकी देश विरोधी मंसूबा बनाकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. अलीगढ़ मॉड्यूल ध्वस्त होने के बाद फैजान छिप-छिपकर रह रहा था. 


कोर्ट में पेश कर की जाएगी आगे की कार्रवाई
यूपी एटीएस ने बयान जारी कर बताया कि फैजान को नियमों के अनुसार कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फैजान और उसके पूर्व में गिरफ्तार साथियों के अन्य सहयोगियों के संबंध में गहराई से जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फैजान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से मास्टर इन सोशल वर्क यानी एमएसडब्ल्यू की पढ़ाई कर रहा था. फैजान प्रयागराज के करेली नगर का रहने वाला है. वह फिलहाल अलीगढ़ में रहकर पढ़ाई कर रहा था. एटीएस ने उसके कब्जे से एक फोन, आधार कार्ड और 6460 रुपया  बरामद किया है.


ये भी पढ़ेंLok Sabha Eletions: यूपी की सीटों को लेकर कांग्रेस-सपा के बीच हुई बैठक, रामगोपाल यादव बोले- 'हमने आधा रास्ता...'