UP News: यूपी एटीएस (ATS) का लगातार आईएसआईएस से जुड़े संदिग्धों को गिरफ्तार करने का क्रम जारी है. एटीएस ने 5 नवम्बर से अब तक आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े सात संदिग्ध गिरफ्तार किये हैं. उनको AMU से जोड़ कर देखा जा रहा है. उनमे अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक, वजीहुद्दीन, राकिब इमाम,नावेद सिद्दीकी, मो. नोमान, मो. नाजिम को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी पर आरोप है कि यह सभी आईएसआईएस (ISIS) मॉड्यूल के सक्रिय सदस्य के तौर पर काम कर रहे थे. एजेंसी को उनके पास से आपत्तिजनक वस्तुएं, जिसमें जिहादी साहित्य, पेन ड्राइव, आतंकी गतिविधियों के प्रचार प्रसार से संबंधित अन्य सामग्री भी मिली है. एटीएस अब इन लोगों से पूछताछ कर रही है.


एटीएस ने अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक, राकिब इमाम को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया था. वजीहुद्दीन को छत्तीसगढ़ से और नावेद सिद्दीकी, नोमान और मोहम्मद नाजिम को संभल से गिरफ्तार किया है. इनके बारे में जो जानकारी मिली है कि अब्दुल्ला अर्सलान ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से 2021 में बीटेक पेट्रोकेमिकल में कम्पलीट किया था, जबकि माज बिन तारिक ने 12वीं करने के बाद AMU से ही बीकॉम (डिस्टेंस मोड) 2022-23 में किया था. इसके अलावा वजीहुद्दीन एएमयू से पीएचडी करने के बाद यहां किसी कोचिंग सेंटर में छात्रों को कोचिंग दे रहा था. उसको 'प्रोफेसर' के नाम से भी जाना जाता था. राकिब इमाम ने एएमयू से बीटेक और एमटेक, नावेद ने एएमयू से बीएससी, नौमान और नाजिम भी यही से स्नातक कर चुके हैं.


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय है संबंध


हालांकि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी तक केवल अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक के नाम की पुष्टि की है कि वह एएमयू के छात्र रहे हैं. बाकी अन्य लोगों के बारे में एएमयू प्रशासन जांच कर रहा है. गिरफ्तार अब्दुल्ला अर्सलान अलीगढ़ के आलमबाग, भमौला स्थित गली नंबर 6 का रहने वाला है. वहीं माज बिन तारिक अलीगढ़ के ही ईब्राहिम अपार्टमेंट मंजूरगढ़ी का रहने वाला है. वजीहुद्दीन का मूल निवास राजनंदगांव बताया जा रहा है. इसके अलावा राकिब इमाम शम्स अपार्टमेंट बदरबाग सिविल लाइन अलीगढ़ में रहता था. जबकि वह मूलतः भदोही का रहने वाला है. नावेद सिद्दीकी, मोहम्मद नोमान और मोहम्मद नाजिम यह तीनों ही लोग संभल के रहने वाले हैं.


एएमयू के प्रॉक्टर ने क्या बताया? 


एएमयू (AMU) के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि जितनी भी गिरफ्तारियां बताई जा रही हैं, वह सारी जानकारी हमारे पास प्रिंट मीडिया और डिजिटल मीडिया से आई हैं. शुरू में यह बताया गया था कि माज बिन तारिक और अब्दुल्ला अर्सलान जो हैं उनको एजेंसी ने गिरफ्तार किया है. जब ये खबर मेरे पास मीडिया के जरिए आई तो हमने उनके बारे में मालूम कराया तो पता ही चला कि माज बिन तारिक ने हमारे यहां 10th क्लास पास किया है और 12th क्लास पास किया है और बीकॉम डिस्टेंस मोड से किया है. 2016 में 10th, 2018 में 12th और 2022-23 में उसकी मार्कशीट बीकॉम की इशू हुई है. उन्होंने कहा कि कुछ और लोगों को एटीएस ने कस्टडी में लिया है. वो जो भी हैं, उनमें से अब्दुल्ला अर्सलान के बारे में मैं बता चुका हूं कि अब्दुल्ला ने  हमारे यहां 11वीं 12वीं और B.Tech हमारे रिकॉर्ड के हिसाब से उसने 2014-15 से लेकर 2021 तक एक्टिव स्टूडेंट दिखाया जा रहा है. तो इस तरीके से उसने दो कोर्स हमारे यहां से किए हैं.


प्रॉक्टर ने बताया कि अब आगे हमारा रिकॉर्ड कुछ नहीं बता पा रहा है. इस से लग रहा है कि उसने शायद बीटेक के बाद छोड़कर चला गया हो. बाकी के बारे में अभी हमारे पास कोई जानकारी नहीं है. ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि उनका AMU से क्या ताल्लुक रहा है या नहीं.  कब से वह स्टूडेंट रहे हैं या कब तक स्टूडेंट रहे हैं. किस क्लास में रहे हैं, जब उसकी ऑफिशियल जानकारी ले पाएंगे तभी हम आपको पूरे तरीके से बता पाएंगे. प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने कहा कि दूसरी बात मैं आपको बता दूं कि इन सारे लोगों को जिनकी अरेस्टिंग हुई है उनको AMU से किसी ने किसी तरह से जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन हमसे किसी भी एजेंसी ने हमसे संपर्क नहीं किया है और न ही हमको सूचना दी है कि कोई एएमयू का स्टूडेंट या फार्मर स्टूडेंट अरेस्ट हुआ है और किस ग्राउंड पर अरेस्ट हुआ है. कहां से हुआ है इसकी हमारे पास कोई जानकारी नहीं है. जो भी जानकारी है वह सिर्फ मीडिया के जरिए से है. लिहाजा अभी तक यही चीज है और हो सकता है कि वह स्टूडेंट रहे हो.   एएमयू में लोग पढ़ने आते हैं और यहां से पढ़ाई कर के चले जाते हैं. अब वहां पर वह अपनी जिंदगी में क्या कर रहे हैं. अच्छा करेंगे तो उसका अच्छा रिजल्ट उनके सामने होगा और कोई आदमी किसी गलत काम में इंवॉल्व होता है तो कानून अपना काम करेगा और अपना काम कर रहा है. उनको यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है.


ये भी पढ़ें: UP News: 'स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह में बवासीर हो गया है', लक्ष्मी वाले बयान पर भड़के आचार्य प्रमोद, बोले- अखिलेश की लुटिया डुबाएंगे