Uttar Pradesh News: सपा की एमएलसी प्रत्याशी कीर्ति कोल (SP MLC candidate Kirti Kol) का नामांकन रद्द होने पर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (Apna Dal S President Anupriya Patel) ने कहा कि उम्र का मानक पूरा नहीं तो नामांकन रद्द होना ही था. सपा तो कई बार प्रदेश की सत्ता संभाल चुकी हैं, ऐसी भूल कैसे हो गयी उनकी समझ से परे है. अनुप्रिया पटेल पार्टी की मिशन 2024 के मद्देनजर आयोजित बैठक में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंची थीं. बैठक के दौरान पार्टी ने सभी 18 मंडल के लिए मंडल प्रभारी की घोषणा की. अनुप्रिया पटेल ने कहा, इन प्रभारियों की संगठन विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इनकी निगरानी में ही संगठन विस्तार का सारा काम आगे बढ़ेगा.
दिया 24 घंटे मेहनत का मंत्र
पार्टी अक्टूबर तक जोन अध्यक्ष से लेकर विधान सभा अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों की घोषणा कर देगी. इस अवसर पर पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं. अनुप्रिया पटेल ने 2024 की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को 24 घंटे मेहनत करने का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में वृहद रूप से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और सभी जनपदों के तुलनात्मक आंकड़ों के आधार पर जिलाध्यक्षों का परफार्मेंश रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा. अपना दल एस के जिलाध्यक्ष का कार्यकाल 2 साल निर्धारित किया गया है. दो साल बाद जिलाध्यक्ष का कार्यकाल स्वत: समाप्त हो जाएगा.
UP News: यूपी में बनेंगी 18 नई नगर पंचायतें, 18 निकायों का होगा सीमा विस्तार, बना ये मास्टरप्लान
मंडल प्रभारी का नाम
वाराणसी - राष्ट्रीय महासचिव डॉ.जमुना प्रसाद सरोज
प्रयागराज - राष्ट्रीय महासचिव नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल
लखनऊ - राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह पटेल
मेरठ - राष्ट्रीय महासचिव अवध नरेश वर्मा
मीर्जापुर – राष्ट्रीय सचिव राजेश पटेल बुलबुल
आजमगढ़ – राष्ट्रीय सचिव (मुख्यालय) मुन्नर प्रजापति
बस्ती - राष्ट्रीय सचिव गिरजेश पटेल
गोरखपुर – राष्ट्रीय सचिव माता बदल तिवारी
चित्रकूट - राष्ट्रीय सचिव कालका प्रसाद पटेल
झांसी - राष्ट्रीय सचिव सत्य प्रकाश कुरील
कानपुर - राष्ट्रीय सचिव विनोद गंगवार
बरेली - राष्ट्रीय सचिव करणाशंकर पटेल
देवी पाटन –राष्ट्रीय सचिव राम नयन पटेल
अयोध्या –राष्ट्रीय सचिव केके पटेल
सहारनपुर –राष्ट्रीय सचिव अजीत सिंह बैसला
मुरादाबाद –राष्ट्रीय सचिव (युवा मंच) अम्माद हसन
आगरा - राष्ट्रीय सचिव (एससी/एसटी मंच) अवनीश गौतम
अलीगढ़ –प्रदेश अध्यक्ष (चिकित्सा मंच) डॉ.महेश चौधरी
सीटों की संख्या पर क्या कहा
इस दौरान कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ली. अनुप्रिया पटेल से ये पूछने पर की 2024 में कितनी सीटों की उम्मीद करती हैं उन्होंने कहा की अभी सीटों की संख्या का कोई विषय नहीं, अभी सिर्फ संगठन विस्तार पर ध्यान है. समय आने पर सीटों पर फैसला करना होगा तो पार्टी कार्यकारिणी करेगी. बीजेपी सरकार के हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि ये कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों को देश के स्वाधीनता संघर्ष और अजादी के महत्त्व के बारे में जागरूक करने की दृष्टि से जरुरी है. पूरे देश में बड़े रूप में आयोजन होगा और सभी बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे.