रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो बदमाश घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, मुठभेड़ में एसओजी का एक सिपाही भी घायल हुआ है. घायल बदमाशो ने हाल ही में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी से 50 हजार की लूट को अंजाम दिया था. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के रेती खुर्द रोड का है.


जानकारी के मुताबिक जितेंद्र और नीलेश अपने 4 अन्य साथियों के साथ रायबरेली में लूट की वारदात को अंजाम देने आए थे. ये बदमाश रेती खुर्द के पास लूट की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस को भनक लग गई. जिसके बाद एसओजी टीम प्रभारी अमरेश त्रिपाठी और शहर कोतवाल अतुल सिंह ने मिल एरिया इंस्पेक्टर अरुण सिंह को सूचना दी. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया.


जब घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो ये सभी बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे. दोनो तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हुई. जिसमें दो बदमाशों जितेंद्र और नीलेश के पैर में गोली लग गई. वहीं एसओजी के सिपाही कौशल के भी हाथ मे भी गोली लगी. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को तो धर दबोचा लेकिन उनके 4 अन्य फरार हो गए.


दोनों बदमाश कानपुर देहात के रहने वाले हैं. ये अलग-अलग जिलों में टारगेट बनाकर लोगों को लूटते थे. जहां लूट के मामले ज्यादा हो जाते उस जनपद को छोड़कर दूसरे जनपद में वारदातों को अंजाम देने में जुट जाते.


पुलिस ने बताया कि ये बदमाश काफी शातिर हैं. इन पर कई आपराधिक मामले अन्य जनपदों में भी दर्ज हैं. गाजियाबाद, नोएडा, बनारस समेत रायबरेली में भी इन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इन पर रायबरेली में 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया जा चुका है.


ये भी पढ़ेंः


यूपीः स्मार्ट मीटर की खामियां दबाने में क्यों जुटे हैं अफसर, आखिर किसका हो रहा बचाव ?

आगराः सास ने दी थी वकील कपिल पंवार की हत्या की सुपारी, इस कारण करवाया मर्डर