लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां शुरू हो गुई हैं. एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी चुनवों की तैयारी को शुरू कर दी है. ओवैसी बीते दिन मुरादाबाद जनपद दौरे पर रोड शौ करने पहुंचे जहां उनके रोड शो को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी और कोरोना नियमों की पूरी तरह धज्जियां उड़ाई गई.


दरअसल, ओवैसी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश से चुनाव प्रचार की शुरुआत संभल से की है. इसके पीछे की वजय ये है कि पिछले विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी का प्रदर्शन यहां अच्छा रहा था और पार्टी प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहा था.


ओवैसी की गाड़ी को घेरे सैकड़ों लोगों में कई ने नहीं पहना हुआ था मास्क


एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी संभल से होते हुए 4 बजे मुरादाबाद पहुंचे. यहां वह गलशहीद इलाके में शहीद नवाब मज्जू खां के मज़ार पर गए और रोड शो किया. इस दौरान रोड शो को देखने के लिए सैकड़ों लोग उनकी गाड़ी के चारों तरफ इक्कठा हो गए और कोरोना गाइडलाइंस की पूरी तरह धज्जियां उड़ाई गई. किसी तरह के कोरोना नियमों का पालन करते हुए लोग दिखाई नहीं दिए. ना तो लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया तो वहीं कई लोगों के चेहरे पर मास्क नहीं दिखा.


बहराईच में शेख सालार मसूद गाज़ी के मज़ार पर गए थे ओवैसी


जानकारी के मुताबिक, ओवैसी ने एक होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इससे पहले वो बहराईच में शेख सालार मसूद गाज़ी के मज़ार पर गए थे. ओवैसी के शहीदों के मज़ार पर जाने से साफ है कि इस बार ओवैसी यूपी के विधानसभा चुनावों में आर-पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी में हैं. इसीलिए वह शहीदों के मज़ारों पर जाकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं.


यह भी पढ़ें.


2023 में होंगे अयोध्या के राम मंदिर में राम लला के दर्शन, 2025 में तैयार हो जाएगा पूरा परिसर


लखनऊ: कांग्रेस मुख्यालय के होर्डिंग पर सोनिया-राहुल को मिली जगह, सिर्फ प्रियंका गांधी की तस्वीर से उठे थे सवाल