UP Politics: शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के तीसरा मोर्चा बनाने के संकेत पर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने बड़ा बयान दिया है. एआईएमआईएम के पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष इरफान मलिक ने कहा है कि अगर शिवपाल यादव तीसरा मोर्चा बनाते हैं तो एआईएमआईएम उनके साथ जाएगी. उन्होंने कहा कि केवल एआईएमआईएम ही नहीं बल्कि अभी पार्टी के मोर्चे में शामिल बाबू सिंह कुशवाहा और चंद्र शेखर आजाद भी उस मोर्चे में शामिल होंगे.


अखिलेश को बताया 'विश्वासघाती'
वहीं इरफान मलिक ने समाजवादी पार्टी के सभी मुस्लिम विधायकों से अपील भी की कि उन्हें समाजवादी पार्टी से अलग होकर इस मोर्चे के साथ आना चाहिए क्योंकि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सबसे बड़े विश्वासघाती नेता हैं और वे केवल अल्पसंख्यकों का वोट लेते हैं और उनके मुद्दे पर हमेशा चुप रहते हैं. उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को भी  सबसे बड़ा विश्वासघाती नेता बताया.


शिवपाल ने आज क्या कहा
बता दें कि राज्य में शिवापल यादव के तीसरा मोर्चा बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं. इस बीच आज प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि, हमने संगठन की पूरी तरह से समीक्षा कर ली है और अब मुझे पुनर्गठन करना है. एक हफ्ते के अंदर हम अपनी पार्टी का गठन कर लेंगे और फिर अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लोगों को जिम्मेदारियां देंगे. हम लोगों की समस्याओं को प्रशासन के सामने रखने का काम करेंगे.


ये भी पढ़ें:


UP Politics: अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह यादव को दी नसीहत, बोले- वो अपने दल को मजबूत करें


UP Politics: अखिलेश यादव से अलग होंगे शिवपाल सिंह यादव के रास्ते! यूपी के सियासी गलियारों में ये चर्चा तेज