UP News: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में भले ही इंडिया गठबंधन को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया. लेकिन इस गठबंधन में शामिल पार्टियों के वोट प्रतिशत में इजाफा देखने को मिला. वहीं कांग्रेस पार्टी की बात करें तो पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव में केवल 1 सीट पर ही सिमट कर रह गई थी. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने इंडिया गठबंधन के तहत 6 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं पार्टी को जिन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा वहां पार्टी के वोटिंग प्रतिशत में इजाफा देखने को मिला. 


अब कांग्रेस पार्टी प्रदेश में नगर निकायों के उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरु कर दी है. कार्यकर्ताओं को पार्टी तैयार रहने का संदेश दे रही है. पूरे प्रदेश में 29 स्थानों पर पार्षद व सभासदों के निधन से वे पद खाली हो गए है. जहां उपचुनाव होना है. बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष मुख्यालय में अजय राय ने नेताओं के साथ बैठक की. जहां पार्टी नेताओं ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. वहीं जिन तीन सीटों पर पार्टा के उम्मीदवार चुनाव जीते थे. वहां दमदारी के साथ चुनाव लड़ा जाएगा. वहीं अन्य सीटों पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार उतारे जाएंगे. इसके लिए विभिन्न राजनीतिक दलों से बातचीत की जा रही है. वहीं उपचुनाव को लेकर सभी क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का संदेश भी दिया गया है.


विधानसभा उपचुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं
लोकसभा चुनाव 2024 में कई सीटों पर मौजूदा विधायकों ने लोकसभा चुनाव लड़ा था. इसमें सभी दलों के नेता मौजूद थे. वहीं चुनाव में 10 विधायक सांसद बन गए है. जिससे वहां की सीट खाली हो गई है. इन खाली सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है. लोकसभा में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और सपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था. ऐसे में उम्मीद थी कि पार्टी के बैठक में इस पर भी चर्चा होगी. लेकिन अभी इस बात पर कोई चर्चा नहीं हुई.    


ये भी पढ़ें: गुजरात की कंपनी ने कराया यूपी में सिपाही भर्ती का पेपर लीक? अखिलेश यादव के दावे से मची हलचल