UP Assembly Election 2017 Result: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. हर पार्टी अपने लोक लुभावन वादों के साथ एक बार फिर जनता के सामने अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रही है. ऐसे में हम एक नजर 2017 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव पर डालते हैं. तब 17वीं विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. वहीं सपा और कांग्रेस का गठबंधन पूरी तरह से फेल हो गया था.
एनडीए की ऐतिहासिक जीत
2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए गठबंधन यानि बीजेपी प्लस को कुल 325 सीटें मिली थी. इसमें से अकेले बीजेपी ने 384 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जिसमें 312 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं बीजेपी गठबंधन की अन्य दो पार्टियों में अपना दल (सोनेलाल) ने 11 सीटों में नौ सीटें और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी ने आठ में से चार सीटें जीती थीं. वहीं मुख्य विपक्षी दल के रूप में सपा और कांग्रेस को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया था. तब इस गठबंधन को मात्र 54 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस को चुनाव में 114 सीटों में केवल सात सीटों पर जीत मिली थी, वहीं समाजवादी पार्टी को 311 सीटों में से केवल 47 सीटों पर जीत मिली.
बसपा को मिली केवल 19 सीटें
इन दोनों गठबंधनों के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी को भी 403 सीटों में से मात्र 19 सीटों पर संतोष करना पड़ा. तब बसपा के कई दिग्गज चुनाव हार गए थे. इसके अलावा रालोद जो इस बार सपा के साथ गठबंधन में है उसे 2017 विधानसभा चुनाव में मात्र एक सीट पर जीत मिली. वहीं तीन निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल छह सीटें अन्य के खाते में गई थी. बीजेपी ने इस ऐतिहासीक जीत के बाद यूपी में योगी आदित्यनाथ को अपना सीएम बनाया था.
ये भी पढ़ें-