Arvind Kejriwal Rally in Lucknow: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सिर्फ श्मशान घाट बनवाए और ना केवल श्मशान घाट बनवाए बल्कि बड़ी संख्या में लोगों को वहां पहुंचाया.
योगी के साथ विपक्ष पर भी वार
रविवार को लखनऊ में आप की रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यूपी में कोरोना काल के दौरान हुई अव्यवस्था को लेकर सीएम योगी को निशाने पर लिया. अरविंद केजरीवाल ने जनसभा के दौरान कहा, "पिछले 5 साल में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सिर्फ श्मशान घाट बनवाएं और ना केवल श्मशान घाट बनवाए बल्कि बड़ी संख्या में लोगों को वहां पहुंचाया. कोरोना के दौरान सबसे खराब व्यवस्था उत्तर प्रदेश में हुई थी." अरविंद केजरीवाल ने यूपी के स्कूलों को लेकर योगी से प्रश्न करते हुए कहा कि पांच साल में अगर हमने दिल्ली के सरकारी स्कूल ठीक कर दिए तो क्या यूपी में नहीं हो सकते थे? उन्होंने अपनी रैली के दौरान विपक्षी पार्टियों को भी निशाने पर लिया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 75 साल में इन पार्टियों ने जानबूझकर देश को गरीब और अशिक्षित रखा ताकि हम इनकी रैलियों में जाते रहें और इनके वोट बैंक बनते रहें.
महिलाओं से किया वादा
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ रैली के दौरान कहा कि हमारी सरकार आने पर 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को हम हर महीने 1000 रुपए देंगे. बीजेपी ने कहा कि महिलाओं को हजार-हजार रुपए दे दिए तो महिलाएं बिगड़ जाएंगी. मैंने कहा तुमने हजारों रुपए डकार लिए तुम नहीं बिगड़े, हजार रुपए में महिलाएं बिगड़ जाएंगी?
ये भी पढ़ें-
Agra News: नए साल पर भारी संख्या में आगरा पहुंचे पर्यटक, ताजमहल और आगरा फोर्ट का किया दीदार