UP Election 2022: फतेहाबाद में सपा ने बनाया रुपाली दीक्षित को उम्मीदवार, जानें बीजेपी के साथ क्या है कनेक्शन
UP Election: आगरा की फतेहाबाद विधानसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रुपाली दीक्षित अपनी किस्मत आजमा रही हैं. रुपाली दीक्षित की छवि एक समाज सेवी के रुप में रही है.
UP Assembly Election 2022: आगरा की फतेहाबाद विधानसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रुपाली दीक्षित अपनी किस्मत आजमा रही हैं. रुपाली दीक्षित को सपा ने फतेहाबाद से प्रत्याशी बनाया है. रुपाली दीक्षित की छवि एक समाजसेवी के रूप में भी रही है. उनकी योग्यता के बारे में बात करें तो रुपाली दीक्षित ने इंग्लैंड से ग्रेजुएशन किया गया है. इसके साथ ही MA और MBA के साथ हाल ही में LLB भी पूरा किया है.
बीजेपी ने मांगा था टिकट
समाजवादी पार्टी से फतेहाबाद की प्रत्याशी रुपाली दीक्षित ने तीन साल दुबई में भी नौकरी की है. अभी फतेहाबाद विधानसभा से सपा के प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. रुपाली दीक्षित ने 2017 के चुनाव में बीजेपी का साथ दिया था. 2017 में रुपाली ने बीजेपी से टिकट मांगा था पर बीजेपी ने जितेंद्र वर्मा को प्रत्याशी बनाया था. रुपाली ने बीजेपी के लिए काम किया था. रुपाली के पिता अशोक दीक्षित को लेकर बीजेपी नेता छोटेलाल वर्मा ने एक विवादित बयान दिया था. जिसका वीडियो वायरल हुआ था और उन्हीं छीटेलाल वर्मा को भाजपा ने इस बार प्रत्याशी बनाया है.
बीजेपी उम्मीदवार
बीजेपी प्रत्याशी छोटेलाल वर्मा ने कहा कि ऐसे पंडितों की हम चोटी काट कर पेड़ पर टांग देते हैं. जिस पर कभी बबाल भी हुआ है. इस बार छोटेलाल वर्मा बीजेपी से प्रत्याशी हैं तो उनके सामने सपा ने रुपाली दीक्षित को प्रत्याशी बनाया है. अब फतेहाबाद की चुनावी लड़ाई काफी रोमांचक हो गयी है. फतेहाबाद से बीजेपी विधायक जितेंद्र वर्मा का बीजेपी ने टिकट काट कर छोटेलाल वर्मा को दिया है. विधायक जितेंद्र वर्मा ने सपा जॉइन कर ली. सपा ने जितेंद्र वर्मा को आगरा का जिलाध्यक्षक बना दिया. जिससे फतेहाबाद का मुकाबला ओर भी रोमांचक बनता जा रहा है.
क्या हैं चुनावी चर्चाएं
रुपाली दीक्षित के पिता अशोक दीक्षित अभी जेल में बंद हैं. रुपाली दिक्षीत के प्रत्याशी बनने के बाद से क्षेत्र में चुनावी चर्चाएं शुरू हो गयी. रुपाली दीक्षित के विदेश में पढ़ने और तीन साल तक विदेश में नौकरी करने की बात भी लोगों में चर्चा है. लोगों का सोचना है कि प्रत्याशी पढ़ी लिखी और जानकर है. रुपाली दीक्षित भी 2017 में बीजेपी में रही. जबकि अब 2022 के चुनाव में सपा प्रत्याशी के दौर पर मैदान हैं. अब देखना होगा कि आगामी 10 फरवरी को मतदान और 10 मार्च को किसके आंकड़े सटीक बैठते हैं.
ये भी पढ़ें-