UP Assembly Election 2022: हैदराबाद स्थित ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. एआईएमआईएम ने अपने 27 उम्मीदवारों में से चार हिंदूओं को टिकट दिया है. इनमें से एक हिंदू को मुज्जफरनगर के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील बुढाना विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है.
इन्हें बनाया प्रत्याशी
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने हिंदूओं को टिकट देने पर कहा, "हम आने वाले दिनों में और भी हिंदू भाईयों को टिकट देंगे. हम धर्म के आधार पर टिकट नहीं देते हैं. हमें भले ही सांप्रदायिक माना जाता है लेकिन बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जो मुसलमानों को टिकट नहीं देती है." उम्मीदवारों के बारे में बताते हुए अली ने कहा कि गाजियाबाद की साहिबाबाद से पंडित मदनमोहन झा, बुधना सीट से भीम सिंह बलियान, मेरठ की हस्तिनापुर सीट से विनोद जाटवी और बाराबंकी के रामनगर सीट से विकास श्रीवास्तव को टिकट दिया गया है.
हिंदू कार्यकर्ताओं पर कही ये बात
AIMIM के मुज्जफरनगर से जिला अध्यक्ष इंतजार अंसारी ने हिंदूओं को टिकट दिए जाने पर कहा, "ये सच नही है कि हम केवल मुसलमानों की पार्टी हैं. हमारी पार्टी में बहुत से हिंदू कार्यकर्ता हैं." बात दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अब हर पार्टी अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित कर रही है. इसी बीच यूपी में चुनाव लड़ रही एआईएमआईएम ने भी 27 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. पार्टी ने इस बार 27 में चार हिंदूओं को टिकट दिया है. जिसको लेकर काफी चर्चा है क्योंकि पूर्व में पार्टी की मुसलमान पार्टी वाली छवी रही है.
ये भी पढ़ें-