UP Assembly Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान बजट पर अब प्रतिक्रियाओं को दौर तेज होता जा रहा है. अखिलेश यादव ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर बजट को लेकर जमकर निशाना साधा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है.


लगाया ये आरोप
बुलंदशहर में गुरूवार को अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने साझा प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा, "हमारे किसान दुखी हैं कि इस बजट में भी हमारे साथ धोखा हो गया. ये बजट तो ऐसा आया है कि गरीब को महसूस ही नहीं हो रहा कि कोई बजट आया है. जबकि सरकार कह रही है कि अमृत बजट है. अगर ये बीजेपी का अमृत बजट है तो क्या इससे पहले वाले सब जहर बजट थे." सपा प्रमुख ने कहा कि सुना है डायमंड सस्ता हुआ है. तो सोचों बीजेपी ने गरीबों का कितना ख्याल रखा है. वहीं जूते जप्पल भी सस्ते होने जा रहे हैं. देखें सरकार कितना ख्याल रख रही है. सरकार की गलत नीतियों के कारण सब कारखाने बंद हो रहे हैं. सरकार अब उन्हें बेंच रही है."


महंगाई पर तंज
अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान जूते चप्पल सस्ते होने पर कहा कि नवजवानों के जूते चप्पल ही तो घींस रहे हैं अपने भाग्य को बनाने के लिए. ये सरकार किसानों की सरकार नहीं है. जहां आय दोगुनी की बात की वहां आज कमाई आधी हो गई है. सरकार ने लगातार महंगाई बढ़ाई है." उन्होंने कहा कि डीजल-पेट्रोल कहा पहुंच गई है. जब किसानों को खाद की जरूरत थी तो सरकार उन्होंने खाद नहीं दे पाई. सरकार किसानों को किसी फसल की कीमत नहीं दे पाई है. बता दें कि मंगलवार को केंद्र सरकार ने संसद में बजट पेश किया था. जिसपर अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव का योगी आदित्यनाथ पर तंज पूछा, मुख्यमंत्री कंप्रेशर हैं क्या, जो ठंडा कर देंगे


Watch: नामांकन से पहले योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में गिनाईं अपने सरकार की उपलब्धियां, यूपी की अर्थव्यवस्था पर कही यह बात