UP Election 2022: पीएम मोदी के 'दो लड़कों' वाले बयान पर बिना नाम लिए इशारों इशारों में Akhilesh Yadav का वार
UP Election: पीएम मोदी (PM Modi) ने कल शाम एएनआई (ANI) को एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) पर तंज कसा था.
![UP Election 2022: पीएम मोदी के 'दो लड़कों' वाले बयान पर बिना नाम लिए इशारों इशारों में Akhilesh Yadav का वार Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Akhilesh Yadav Reply to PM Narendra Modi on Comment during Interview of ANI UP Election 2022: पीएम मोदी के 'दो लड़कों' वाले बयान पर बिना नाम लिए इशारों इशारों में Akhilesh Yadav का वार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/10/6ede44fb2a670a98c1308d33c4c142c8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election) में पहले चरण के अंतर्गत मतदान शुरू हो चुका है. वहीं कल शाम पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एएनआई (ANI) को एक इंटरव्यू दिया है. पीएम ने इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ये दो लड़कों वाला खेल तो हमने पहले भी देखा है. जिसपर अब पीएम मोदी का बिना नाम लिए अखिलेश यादव ने इशारों इशारों में प्रतिक्रिया दी है.
अखिलेश ने क्या दिया जवाब
अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है, जिसे लेकर माना जा रहा है कि ये ट्वीट मोदी पीएम के बयान पर वार है. अखिलेश यादव ने पीएम मोदी का बिना नाम लिए अपने ट्वीट से तंज कसा है और इसे तंज को पीएम के बयान से जोड़ा जा रहा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा, "झूठ भी शरमाकर… पिछले दरवाज़े से मुँह ढँककर निकल गया… जब वो दुनिया से रूबरू हुए…".
पीएम मोदी ने क्या कहा
इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी से अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर एक सवाल किया गया. जिसपर पीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ये 'दो लड़कों' वाला खेल हमने पहले भी देखा था. उनमें इतना अहंकार था कि उन्होंने ‘गुजरात के दो गधे’ का प्रयोग किया था." पीएम ने कहा, "इन दो लड़कों के साथ एक बार 'एक बुआ' भी थीं. वो भी उनके काम नहीं आईं."
परिवारवाद पर क्या कहा
पीएम ने परिवारवाद से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर कोई पिता कहे कि एक मेरा बेटा 15 साल का है. दूसरा 10 साल का है, दोनों मिलाकर 25 साल हो गए. उनको चुनाव लड़ने दो, क्या उनको चुनाव लड़ने दिया जाएगा क्या? पीएम ने अपने इंटरव्यू के दौरान परिवारवाद, यूपी चुनाव सहित तमाम मुद्दों पर जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें-
CM Yogi Adityanath: जानिए- Ajay Singh Bisht से संन्यासी, फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनने तक की पूरी कहानी
UP Election 2022: RLD के मुखिया जयंत चौधरी नहीं करेंगे मतदान, जानें- क्या है वजह?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)