UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव (UP Election) में हो रहे विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर आज सीएम योगी (CM Yogi) ने कटेहरी में एक जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया (Ram Manohar Lohia) कहते थे कि एक सच्चे समाजवादी को संपत्ति से दूर रहना चाहिए. लेकिन ये जो कथित समाजवादी है, इनका नारा है सबका साथ पर सैफई (Saifai) खानदान का विकास. उन्होंने अपने शासनकाल में सिर्फ अराजकता ही फैलाई है.
अपराध को लेकर कही ये बात
सीएम योगी ने कहा कि ये लोग पहले दंगा कराकर राह चलते हुए लोगों और व्यापारियों से फिरौती और लूटपाट कराते थे. उनके राह चलते हुए गुर्गे हमेशा तमंचा रखते थे. आज वे हनुमान की गदा रखकर घूमने लग गए हैं. लोहिया के वर्तमान के अनुयायी राम भक्तों पर गोली चलाते हैं. उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया कहते थे कि सच्चे समाजवादी को संपत्ति से दूर रहना चाहिए है. कथित समाजवादी सहयोग सबका चाहते हैं, लेकिन केवल सैफई खानदान का विकास चाहते हैं. जिन लोगों ने अपने शासनकाल में गुंडागर्दी फैलाई, यहां दंगे होने दिए.
सैफई पर लगाया ये आरोप
सीएम ने कहा कि यहां पर अंबेडकर नगर में हम बड़े पैमाने पर इस विश्वास के साथ काम कर रहे थे. समय आयेगा, विकास होगा. कुछ परिवारवादी लोगों ने विकास नहीं होने दिया. 2017 से पहले बिजली की भी जाति और धर्म होती थी. 12-17 के बीच सारा का सारा पैसा समाजवादी के गुर्गे कहां जाते थे. हाथी तो फिसल रहा है, कभी इधर जाता है, कभी उधर जाता है. सीएम योगी ने कहा कि गरीबों का राशन खाने वालों के लिए ही बुलडोजर बनाया है.
स्मार्ट फोन पर क्या बोले
सीएम ने कहा कि सपा-बसपा गरीबों का अन्ना खा जाती थी. 10 मार्च के बाद हर उज्जवाला के पास होली दिवाली में फ्री में सिलेंडर मिलेगा. हम युवाओं को स्मार्टफोन दे रहे हैं. इसकी सपा ने शिकायत कर दी. उनका मानना है कि स्मार्टफोन पर हक सिर्फ सैफई खानदान का है.
ये भी पढ़ें-