MP Smriti Irani News: चुनावी साल में अमेठी को एक बार फिर बड़ी सौगात मिली है. शनिवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अमेठी में 1000 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. अमेठी के गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अमेठी सांसद स्मृति ईरानी और उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने अमेठी लोकसभा से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. 



दशकों तक कांग्रेस ने नहीं किया पूरा
नई योजनाओं के तहत रायबरेली से अयोध्या को सीधे जोड़ने वाले 46 किलोमीटर लंबे टूलेन मार्ग को फोरलेन में बदला जाएगा. जिसकी लागत सात सौ 37 करोड़ रुपए होगी. इस सड़क का चौड़ीकरण होने से रायबरेली से अमेठी होते हुए अयोध्या तक लोग आसानी जा सकेंगे. साथ ही सड़क पर एक रेल उपरिगामी सेतु और कई छोटी पुलिया बनाई जाएंगी. इतना ही नहीं तिलोई विधानसभा में सड़क और जगदीशपुर विधानसभा में बाईपास बनाया जाएगा. नवोदय विद्यालय में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्र के साथ ही प्रदेश के मंत्री और स्थानीय विधायक मौजूद रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने पूर्व की कांग्रेसी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो मांगे पिछले कई दशकों से अमेठी की जनता कर रही थी उसे कांग्रेस ने नहीं पूरा किया. हमारी सरकार बनते ही उन सभी मांगों को पांच साल में पूरा कर दिया गया. 

अमेठी वालों से न करें अभद्रता
केंद्रीय मंत्री ने कुछ दिन पहले अमेठी आए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग दो दिन के लिए अमेठी आते हैं और ढाई घंटे में वापस चले जाते हैं. उनके समर्थक अमेठी के लोगों से धक्का-मुक्की भी करते हैं. उन्होंने राहुल को नसीहत देते हुए कहा कि आप अपनी राजनीति करें जो आपका अधिकार है लेकिन अमेठी वालों से अभद्रता न करें. वहीं डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी सपा, बसपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि तीनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. यह तीनों बाहर से तो अलग दिखते हैं लेकिन अंदर सभी एक हैं. 2019 के चुनाव में अमेठी से जैसे कांग्रेस का सफाया कर स्मृति ईरानी चुनाव जीती वैसे ही इस बार रायबरेली से भी कांग्रेस का सफाया होगा, वहां भी कमल खिलेगा. 2022 के चुनाव में यूपी की जनता जातिवाद की राजनीति करने वाले सपा, बसपा और कांग्रेस को सबक सिखाएगी.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: अरविंद मेनन और रवि किशन ने किया परियोजनाओं का शिलान्यास, यूपीए के घोटालों की सुनाई ए बी सी डी..


UP Assembly Election 2022: फिरोजबाद में बोले ओवैसी- योगी बाबा के दिमाग पर नाम बदलने का बुखार, गोडसे देश का पहला आतंकवादी