UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव (UP Election) में तीसरे चरण (Third Phase) के मतदान से पूर्व चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. वहीं अयोध्या (Ayodhya) में गोसाईगंज (Goshainganj) विधानसभा में नया विवाद खड़ा हो गया है. यहां से पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रत्याशी अभय सिंह और बीजेपी (BJP) प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थकों में जमकर बवाल हुआ है. जिसके बाद सपा प्रत्याशी अभय सिंह समेत पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कहां हुई गिरफ्तारी
यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी और सपा के बीच चुनावी लड़ाई शुक्रवार को आपसी विवाद में बदल गई है. मामला अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा सीट का है. जहां बीजेपी प्रत्याशी आरती तिवारी और सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक अभय सिंह के समर्थकों में जमकर बवाल हुआ है. जिसके बाद महाराजगंज पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए सपा प्रत्याशी समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सपा प्रत्याशी को उनके आवास पर ही अपनी कस्टडी में लिया. शुक्रवार देर रात नेव कबीरपुर चौराहे पर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों ने सपा समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया था.
क्या हुआ विवाद
सपा प्रत्याशी अभय सिंह की गिरफ्तारी के बाद सपा के समर्थकों ने महाराजगंज थाना (Maharajganj Thana) में पथराव किया. पथराव का वीडियो सामने आया है. बता दें कि महाराजगंज थाना से कुछ दूर रात आठ बजे के आसपास ये विवाद हुआ है. ये विवाद कबीरपुर गांव के पास हुआ है. विवाद में दोनों पक्षों की ओर से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. जब पुलिस ने दोनों समर्थकों को बुलाकर विवाद खत्म करने की कोशिश की तो वहां भी विवाद हो गया. जिसके बाद ईट-पत्थर दोनों ओर से चले और पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: सीबीआई ने आप पार्षद को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, जानें कितनी रिश्वत मांगने का है आरोप