UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सातवें और अंतिम चरण के अंतर्गत नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर कल मतदान (Voting) होगा. इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा आजमगढ़ (Azamgarh), गाजीपुर (Ghazipur) और वाराणसी (Varanasi) जिले की है. आजमगढ़ से वर्तमान सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इस बार अपनी परंपरागत सीट करहल (Karhal) से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में उनपर आजमगढ़ को छोड़ने का आरोप विपक्ष ने जमकर लगाया है. वहीं अखिलेश ने प्रचार के अंतिम दिन यहां विपक्ष के हर आरोप का जवाब दिया. 


क्या लगा है आरोप
आजमगढ़ का चुनाव इस बार काफी रोमांचक होने वाला है. जिले में कुल दस विधानसभा सीट आती है. पिछली बार बीजेपी की लहर में भी यहां पार्टी को दस में से केवल एक सीट से संतोष करना पड़ा था. तब समाजवादी पार्टी ने पांच और बसपा ने चार सीटें जीती थीं. इस बार अखिलेश यादव अपनी परंपरागत सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में उनपर आजमगढ़ को छोड़ने का आरोप लगाकार विपक्ष लगातार जोरदार हमले करता रहा. वहीं प्रचार के अंतिम दिन अखिलेश ने आजमगढ़ में रैली कर विपक्ष के हर हमले का जवाब दिया. 


अखिलेश ने दिया है जवाब
अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में रैली करते हुए अखिलेश ने कहा, "जो लोग गर्मी निकाल रहे थे वे छह चरणों में ही ठंडे पड़ गए हैं, उनके घरों से झंडे उतार लिए गए हैं." वहां उन्होंने कहा, "जिले में पहले से ही साइकिल तेज रफ्तार से चल रही है. जिससे धुंआ उड़ाने वाले धुंआ-धुंआ हो जाएंगे. इस जिले ने हमेशा सपा का सम्मान किया है. मैंने खुद आजमगढ़ को अपना घर माना है."


ये भी पढ़ें-


Rajasthan में अंतरराष्ट्रीय स्तर के पंचकर्म सेंटर से बढ़ेगा पर्यटन, राज्य सरकार ने उठाया बड़ा कदम


Forest Survey of India Report: देश में प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पहले नंबर पर, जानें- कितना है ग्रीन एरिया