UP Election 2022: राधा मोहन सिंह बोले- चीन ने सेना और कांग्रेस ने वंश का किया विकास, इन्हें बताया दंगा तंत्र का पुजारी
Ballia News: यूपी चुनाव प्रभारी और बीजेपी नेता राधा मोहन सिंह ने बलिया के फेकना में किसानों को संबोधित किया. वहीं उन्होंने विपक्ष को दंगा तंत्र का पुजारी बताया.
UP Assembly Election 2022: यूपी के बलिया में बीजेपी के उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी, लोकसभा सांसद एवं पूर्व कृषि मंत्री भारत सरकार राधा मोहन सिंह ने किसानों को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के शासन काल को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि जब भारत और चीन के बीच 1962 में युद्ध हुआ था, उसके बाद से चीन ने अपनी सेना को मजबूत किया, सीमा को मजबूत किया. चीन ने सड़कों का जाल बिछाया और अत्याधुनिक हथियार बना लिए और हम (कांग्रेस पार्टी की ओर इशारा करते हुए) अपने वंश को मजबूत करते रहे. जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तब सड़को का जाल बिछाया गया. मोदी और योगी का जीवन वंश के लिए नहीं देश के लिए समर्पित है.
पहले दंगा प्रदेश था यूपी- राधा मोहन सिंह
भाजपा के उत्तर प्रदेश के प्रभारी का हमला यही नहीं रुका. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि वो दंगा तंत्र के पुजारी हैं और हम शांति के पुजारी हैं. पहले उत्तर प्रदेश दंगा प्रदेश था पर जब से योगी की सरकार बनी है यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ. बल्कि दंगा करने वालों से ही नुकसान की भरपाई कर अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया. उत्तर प्रदेश के बलिया के फेफना में आयोजित किसान सम्मान समारोह के दौरान किसानों को मंच से संबोधित करते हुए राधामोहन सिंह ने कहा है कि जब भारत और चीन के बीच 1962 में युद्ध हुआ था. उसके बाद से चीन ने अपनी सेना को मजबूत किया, सीमा को मजबूत किया, सड़कों का जाल बिछाया और अत्याधुनिक हथियार लिए. मैं वर्ष 1989 में लोकसभा में गया और 32 साल से हूं. मुझको एक बार सीमा पर जाने का मौका मिला तो हमने देखा हमारे जवान हमारा भाई और हमारा बेटा के पास अत्याधुनिक हथियार नहीं थे. वर्ष 1962 के बाद चीन ने अपनी सीमा और सेना को मजबूत किया.
हम शांति के पुजारी हैं
राधामोहन सिंह ने कहा कि भारत मां का सच्चा सपूत नरेंद्र मोदी जब देश का प्रधानमंत्री बनता है तो सड़कों का जाल बिछाया है. हमारे मोदी और योगी वंश के लिए नहीं देश के लिए समर्पित हैं. बीजेपी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी का हमला यही नहीं रुका. उन्होंने उत्तर प्रदेश के विपक्षी पर्टीयों पर हमला बोलते हुए कहा कि वो दंगा तंत्र के पुजारी है और हम शांति के पुजारी है. पहले उत्तर प्रदेश दंगा प्रदेश था पर जब से योगी की सरकार बनी है यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ. बल्कि दंगा करने वालों से ही नुकसान की भरपाई कर अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: सपा नेता का दावा- सुबह 4 बजे सोकर उठते हैं अखिलेश यादव, CM योगी पर किया पलटवार