Ram Govind Chaudhari News: यूपी के बलिया में एक सुभासपा और सपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह में उत्तरप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने हिस्सा लिया. नेता प्रतिपक्ष ने कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में आकर योगी को हड़का रहे थे. उत्तर प्रदेश में सरकार चारो खाने चित हो गयी है. वो चाहते है कि लडाई मोदी वर्सेस (vs) ओमप्रकाश राजभर व अखिलेश के बीच हो. 



लोकतंत्र समाप्त कर दिया
सम्मान समारोह में हिस्सा लेने गए रामगोपाल चौधरी ने कहा कि अरविंद राजभर और रामगोविंद चौधरी चाहते है कि लड़ाई ओमप्रकाश राजभर, अखिलेश यादव और योगी के बीच हो. सपा के वरिष्ठ नेता व विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र समाप्त है. स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति को हिंदुत्व कर दिया है. संविधान तोड़ कर कार्यवाई हो रही है, लोकतांत्रिक संस्थाओं को नोचा जा रहा है. 

बीजेपी में नहीं जुट रही भींड
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बन गयी तो वोट होगा कि नहीं ये पीछे की बात होगी. यही नहीं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब इनकी बड़ी मीटिंग में सरकारी कर्मचारियों को बुलाने के बाद भी भींड नहीं जुट रही है. सपा व सुभासपा की रैलियो में लाखों की भीड़ बिना बुलाये अपने नेता को देखने आ रही है. तो इनको कोरोना याद आने लगा है. लेकिन जब कोरोना से गांव का गांव, शहर का शहर शमशान बना था तब यहाँ के मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, देश के सभी मंत्री और बीजेपी सभी मुख्यमंत्री बंगाल में वोट मांग रहे थे.


चुनाव आयोग ने रखी अपनी बात
बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट का एक निर्णय आया है. जिसमें हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग से कोरोना को देखते हुए चुनाव टालने की बात कही है. वहीं इस मामले पर चुनाव आयोग ने यूपी का दौरा करने के बाद निर्णय लेने की बात कही है. 


ये भी पढ़ें-


Ram Mandir Land Scam: राम मंदिर बनाने के बजाए जमीन घोटाले में लगी है योगी सरकार, चंपत राय का चहेता है सुल्तान अंसारी: संजय सिंह


UP Election 2022: सतीश मिश्रा ने कहा भाजपा सपा सिक्के के एक ही पहलू, लगाया यह गंभीर आरोप