UP Assembly Election 2022: बाराबंकी जिले की जैदपुर विधानसभा सीट (सुरक्षित) पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होता नजर आ रहा है. एक ओर जैदपुर सीट से सपा ने वर्तमान विधायक गौरव रावत को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं दूसरी ओर उपचुनाव में मात्र चार हजार वोटो से हारे अंबरीश रावत एक बार फिर बीजेपी से ताल ठोकते नजर आ रहे हैं. जबकि लोगों के बीच लंबे समय से सक्रिय रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया भी इसी सीट से एकबार फिर अपनी किस्मत आजमाते नजर आ रहे हैं.


रोचक है लड़ाई
पहले चरण के अंतर्गत 10 फरवरी को यूपी में मतदान होगा. इस चरण के दौरान 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बाराबंकी जिले की जैदपुर सीट पर भी पहले चरण में ही वोट होना है. मतदान से पहले हर पार्टी पूरे जोर शोर से अपने अपने दिग्गजों के साथ मैदान में है. वहीं जैदपुर का चुनाव इस बार काफी रोचक है. सपा से वर्तमान विधायक गौरव रावत का मुकाबला एक ओर बीजेपी उम्मीदवार अंबरीश रावत से है. तो दूसरी ओर कांग्रेस ने पीएल पुनिया के बेटे तनुजा पुनिया पर अपना दांव खेला है. वे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांघी द्वारा किये गये वादों के सहारे जैदपुर सीट पर अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं. बाराबंकी जिले की इस जैदपुर सीट पर बीजेपी, सपा व कांग्रेस तीनो ही पार्टियों के प्रत्याशियों की सक्रियता से मुकाबला काफी रोचक और हर कोई एक दूसरे पर भारी पड़ता नजर आ रहा है.


डोर टू डोर कैंपेन
वहीं जैदपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी, सपा, कांग्रेस व बसपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में डोर टू डोर प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. कार्यकर्ता टोलियों में जाकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. जैदपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अंबरीश रावत अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर वोट मांग रहे हैं. वे योगी सरकार द्वारा किये गये कार्यों को जनता के सामने रख रहे हैं. तो वहीं जैदपुर से कांग्रेस के युवा प्रत्याशी तनुज पुनिया ने बीजेपी सरकार के पांच सालों के कार्यकाल को विफल बताते हुए लोगों के बीच जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: सीएम योगी पर नहीं दर्ज है कोई मुकदमा, जानिए- सांसद से सीएम बनने तक कितनी बढ़ी प्रॉपर्टी?


UP Election 2022: सात फरवरी को बिजनौर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, प्रशासन ने की ये तैयारी