UP Assembly Election 2022: भदोही में उत्तर प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सपा बसपा कांग्रेस को खूब खरी खोटी सुनाई है. वहीं भाषण देते देते माननीय मंत्री नन्दी जी भूल गए की 2017 से 2021 तक भाजपा की सरकार रही है. मंत्री ने कहा की 2022 में भाजपा की सरकार बनानी है क्योंकि इस दौरान अखिलेश यादव ने कोई काम नहीं किया है.
आगाज 2022 में शामिल होने को कहा
भदोही विधानसभा क्षेत्र के शहर कोतवाली अंतर्गत रामलीला के मैदान में वैश्य समाज के व्यापारियों को संबोधित करने के लिए एक जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें कैबिनेट मंत्री नन्दी ने सभी को एकजुट होने का आह्वाहन किया है और कहा की वैश्य समाज को अपनी ताकत का अहसास कराने की जरूरत है. वहीं मंत्री नन्दी ने चैयरमैन अशोक जायसवाल, दिलीप गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष संगीता खन्ना, भारतीय वैश्य चेतना महासभा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सतीश गांधी सहित समाज के अन्य लोगों से अपील की. अपनी अपील में कहा की जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी जिम्मेदारी होगी. इस वैश्य जनसभा का मूल उद्देश्य यह है की आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए 8 जनवरी को कानपुर में आगाज 2022 नामक रैली का कार्यक्रम है. जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारत सरकार के प्रमुख मंत्री और राज्यसभा में सदन के नेता मौजूद रहेंगे. तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है.
सपा सरकार में हुई गुंडागर्दी
रामलीला परिसर में सभा के माध्यम से वैश्य समाज को संबोधित करते हुए मंत्री नन्दी ने कहा की समाजवादी सरकार में गुंडागर्दी चरम पर थी. वहीं जगह जगह सीरियल ब्लास्ट होते थे. व्यापारियों को खुलेआम लूटा जाता था तो वहीं हमारे समाज की बहन बेटियां भी सुरक्षित नहीं थी. उनकी इज्जत आबरू को तार तार किया जाता था. कोई सुनने वाला नहीं था लेकिन भाजपा में योगी मोदी की सरकार बनने पर अपराधी जेल में हैं या तो भाग गए या तो सुधर गए. वैश्य समाज से जुड़ा होने और संख्या बल के नाते हमे मंत्री बनाया गया ताकि वैश्य समाज और बेहतर बनाने का काम कर सकुं. मंत्री नन्दी ने कहा की सपा बसपा कांग्रेस और अन्य सभी केक के एक टुकड़े की तरह है. जैसे सदन गोल होता है वैसे केक गोल होता है और जैसे उसे काटते है. एक बाइट निकालते है और उसी से सबको खिलाते है और बाकी जो बचता है वो भाजपा है.
ये भी पढ़ें-