UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारना शुरू कर दिया है. बीजेपी युवा मोर्चे की पश्चिम यूपी प्रभारी बबीता फोगाट आज बिजनौर पहुंचीं. बबीता फोगाट ने बिजनौर सदर सीट की बीजेपी विधायक व प्रत्याशी सूची चौधरी के लिए डोर टू डोर वोट मांगे. इस दौरान बबीता का पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया.


सियासत में आने पर दिया बयान
बिजनौर में बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए एड़ी से चोटी का पूरा जोर लगा दिया है. इसी कड़ी में आज अंतराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी और बीजेपी नेता बबीता फोगाट बिजनौर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. बिजनौर पहुंचने पर बबीता फोगाट का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं नुमाइश मैदान चौक पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर फूल माला का माल्यार्पण किया गया. बिजनौर में मीडिया से मुखातिब होते हुए बबीता फोगाट ने बताया कि जिले में फिर से कमल खिलेगा. मैं जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट मांगने की अपील करने आई हूं. खेल के मैदान से सियासत के मैदान में आने पर संघर्ष करना पड़ता है. खेल के गुण के साथ ही सियासत के गुण भी सब यहीं सीखे जाएंगे. कोई भी मां के पेट में नहीं सीखता है. 


गठबंधन को लेकर क्या बोलीं
वहीं गठबंधन के सवाल पर बोलते हुए बीजेपी नेता बबीता फोगाड ने बताया कि बीजेपी के लिए गठबंधन कोई चुनौती नहीं है. वहीं चौधरी अजीत सिंह के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा, "अजीत सिंह ने बयान दिया था कि जिस गाड़ी के ऊपर सपा का झंडा है उसके अंदर उतना ही बड़ा बैठा गुंडा है." ये बात चौधरी अजीत सिंह जी ने बड़े अनुभव के साथ कही थी. बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी जोर शोर से प्रचार में लगी है. इस दौरान बीजेपी और सपा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले एक्शन मोड में जालौन पुलिस, गुंडा एक्ट में 43 लोग गिरफ्तार


UP Election 2022: मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान हुईं BJP में शामिल, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कही ये बात