UP Assembly Election 2022: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आए दिन राजनीतिक पार्टियों द्वारा जनता को लुभाने के लिए चुनावी कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी चुनावी कार्यक्रम को लेकर आज बीजेपी के युवा मोर्चा महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील युवाओं से की. इस बीजेपी के महासम्मेलन में सैकड़ों युवाओं ने पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लिया.
मेरठ सांसद रहे मुख्य अतिथि
बिजनौर के डीएवी इंटर कॉलेज में आज बीजेपी के युवा महासम्मेलन के कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यक्रम में पहुंचकर युवाओं को बीजेपी से बड़ी संख्या में जुड़ने की अपील की है. मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में युवाओं को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. युवाओं को प्रदेश सरकार द्वारा भारी संख्या में रोजगार देने का काम किया गया है. साथ ही रोजगार को लेकर लगातार सरकार द्वारा काम किया जा रहा है.
युवाओं के भविष्य से हुआ खिलवाड़
बीजेपी सांसद अग्रवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अबकी बार युवा भी वोटर के रूप में अहम भूमिका निभाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें. सांसद ने कहा कि विपक्षी द्वारा लगातार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. जबकि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य को देखते हुए कई अहम फैसले इस सरकार में लिए गए. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान मंच पर विधायक और बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-