UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election) को लेकर आप (AAP) के विधानसभा प्रभारी सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) पीलीभीत (Pilibhit) पहुंचे. वहां उन्होंने अपने उम्मीदवारों के लिए जनता से समर्थन मांगा. साथ ही अपने संबोधन के दौरान बीजेपी (BJP) को झगड़ालू पार्टी बताते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. यहां आप ने पीलीभीत के वरखेड़ा (Barkhera) से आशीष गुप्ता व बीसलपुर (Beesalpur) से डीपी गंगवार को अपना उम्मीदवार बनाया है.
क्या बोले सांसद
पीलीभीत में मंच से संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण के नाम पर गरीबों, मजदूरों व नौकरी वालों ने अपना पेट काटकर चंदा दिया. उस चंदे में चंदा चोरी का मामला मैंने उजागर किया. इसी जमीन में सात बजकर 10 मिनट पर एक जमीन दो करोड़ की खरीदी जाती है. वहीं सात बजकर 15 मिनट के अंदर बीजेपी वाले साढ़े 18 करोड़ में बेच देते है. इसी बीजेपी ने एक मिनट में एक करोड़ 30 लाख कमा लिए. आप दिन भर मजदूरी करते हैं और आप को 300 रुपये मजदूरी मिलती है. यह बेईमान प्रभु श्री राम के नाम पर पांच मिनट में साढ़े 16 करोड़ रुपये कमाने का काम करते हैं. जो राम के नहीं हुए वो आप के नहीं होंगे और न ही किसी काम के होंगे."
बीजेपी को बताया जिन्नाबादी पार्टी
आप सांसद ने कहा कि चंदा चोरों से सावधान रहें. इसी को लेकर जब कानपुर में पोस्टर लगाए गए थे कि चंदा चोरों से सावधान रहें. बीजेपी वाले पोस्टर फाड़ने लगे, तो जनता ने पूछा कि इसको क्यों फाड़ रहे हो. इसपर आपका नाम तो लिखा नहीं है. तो बीजेपी वाले बोले हमें पता है कि यह किसके लिए लिखा है. किसान की फसल के नाम पर व बच्चों की शिक्षा के नाम पर अच्छे अस्पताल कैसे बनायें इसपर चुनाव नहीं लड़ेंगे. ये बीजेपी के लोग चुनाव लड़ेंगे तो हिन्दू-मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई व पाकिस्तान (Pakistan) के नाम पर लड़ेंगे. यही नहीं बीजेपी वालों पर जिन्ना का भूत सवार हो गया है. हिंदुस्तान में सबसे बड़ी जिन्नाबादी पार्टी है बीजेपी. लाल कृष्ण आडवाणी गए थे जिन्ना की कब्र पर माथा टेकने. जिन्ना की पार्टी ने मुस्लिम लींग के साथ तीन राज्यों में सावरकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ सरकार बनाई थी.
नौकरियों के नाम पर पीटा
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रयागराज और बिहार में नौकरियों के नाम पर हमारे बेटों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. बंगाल से लेकर प्रयागराज तक घरों में घुस-घुस कर बीजेपी ने लोगों को कटवाया. लखनऊ में शिक्षामित्र महिलाओं का उत्पीड़न किया. बीटीसी-टीटी सहित 14-14 पेपर लीक हुए हैं. ऊपर से नीचे तक पेपर लिख सकता है. हम पुरानी पेंशन की बहाली की मांग कर रहें.
क्या किया दावा
सांसद संजय सिंह ने बताया कि 21 मुकदमा मेरे ऊपर इसलिए हो गया कि मैंने राम मंदिर के चंदे से लेकर जमीन के घोटाले, प्रभात मिश्रा के फर्जी एनकाउंटर के घोटाले सहित कई बुनियादी मुद्दे उठाए. मेरे ऊपर एफआईआर हुई, एफआईआर की चिंता नहीं है. पार्टी का दफ्तर इन्होंने बंद कराया. डेढ़ सौ पुलिस वालों से इन्होंने गिरफ्तार करवाया. मुझे धमकाया, यह सब कुछ हुआ लेकिन अब इसका अंत होने वाला है. यह सरकार जाएगी और उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के पक्ष में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें-
UPTET पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, दो बदमाशों को किया गिरफ्तार