UP Election 2022: भदोही में जन विश्वास यात्रा के दौरान अमित शाह की जनसभा, इन रूटों पर होगा ट्रैफिक डायवर्जन
UP Election: गृहमंत्री अमित शाह भदोही में जन विश्वास यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको देखते हुए प्रशासन ने कुछ रुटों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया है.
![UP Election 2022: भदोही में जन विश्वास यात्रा के दौरान अमित शाह की जनसभा, इन रूटों पर होगा ट्रैफिक डायवर्जन Uttar Pradesh Assembly Election 2022 BJP Jan Vishwas Yatra Home Minister Amit Shah ANN UP Election 2022: भदोही में जन विश्वास यात्रा के दौरान अमित शाह की जनसभा, इन रूटों पर होगा ट्रैफिक डायवर्जन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/5e1dfc7f857a06b7a592cf085bcbe3cb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: भदोही के ज्ञानपुर स्थित विभूति नारायण राजकीय इण्टर कॉलेज (VNGIC) के मैदान में जन विश्वास यात्रा के माध्यम से जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अथिति के रूप में दूसरी बार शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में आ चुके हैं.
नेताओं को मिली जिम्मेदारी
बीजेपी की ओर से निकाली जा रही जन विश्वास यात्रा 28 दिसंबर को प्रयागराज से होते हुए भदोही जनपद में प्रवेश कर रही है. ये यात्रा जनपद के ऊंज थाना बॉर्डर पर यात्रा का भव्य स्वागत कर ज्ञानपुर विधानसभा से भदोही विधानसभा होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को चली जायेगी. जनपद भदोही के प्रभारी बनाए गए वाराणसी के पूर्व मेयर और राष्ट्रीय पिछला वर्ग आयोग के सदस्य कौशलेंद्र सिंह पटेल और जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने जन विश्वास यात्रा और गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया है. जनसभा को सफल बनाने के लिए पार्टी के लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
पूरी हो चुकी है तैयारी
जनपद प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि मंगलवार 28 दिसंबर को विशाल रैली में स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है. उन्होंने कहा कि ज्ञानपुर के VNGIC में होने वाले कार्यक्रम की पूर्ण तैयारी की जा चुकी है. वहीं उन्होंने कहा की आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा पुनः अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में बनाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश का विकास काफी तेजी से लगातार हो रहा है. जनता विकास को देख रही है और इसी के बूते हम फिर आयेंगे. जनपद प्रभारी ने कहा कि जनसभा में गृह मंत्री के साथ डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा और यूपी सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक, कौशांबी सांसद विनोद सोनकर और मछली शहर सांसद बीपी सरोज भोलानाथ भी शामिल होंगे.
रुट को किया गया डायवर्ट
ज्ञानपुर के VNGIC ग्राउंड में गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को देखते हुए भदोही एडिशनल एसपी राजेश भारती ने बताया कि मिर्जापुर जौनपुर से एक्स्ट्रा फोर्स को तैनात किया गया है. जिसमें दो एडिशनल एसपी, 12 सीओ, 17 इंस्पेक्टर, 100 सब इंस्पेक्टर, 300 हेड कांस्टेबल, 600 कांस्टेबल और दो कम्पनी पीएससी को लगाया गया है. गृह मंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बैठक की है. प्रशासन ने जनपद में रुट डायवर्ट करने का आदेश दिया है. जनपद के बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान को शुरू कर दिया गया है तो वहीं होटल रेस्टोरेंट में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. डीएम और एसपी ने जनता से अपील की है कि बहुत जरूरी ना हो तो ज्ञानपुर की तरफ ना आएं.
यातायात डायवर्जन
28 दिसंबर को दोपहर एक बजे से पांच बजे के बीच डायवर्जन होगा. गोपीगंज के तरफ से भदोही को जाने वाले वाहन दुर्गागंज तिराहे से लखनों तिराहे होते हुए मुख्यालय मार्ग से जोरई के रास्ते हास्टल चौराहा होते हुए भदोही की तरफ जाएंगे. भदोही के तरफ से कस्बा ज्ञानपुर व गोपीगंज के तरफ जाने वाले वाहन हास्टल चौराहे से जोरई के रास्ते मुख्यालय मार्ग होते हुए लखनों तिराहे से दुर्गागंज तिराहा होते हुए गोपीगंज की तरफ जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)