UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे का ओपी राजभर पर बड़ा दावा, कहा- 'वो तो चुनाव हार ही रहे हैं उनका बेटा भी...'
UP Elections: केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे आज वाराणसी में ओमप्रकाश राजभर पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "ओम प्रकाश राजभर ने जहां से अपना चुनाव शुरू किया था वे वहीं पहुंच जाएंगे."
UP Assembly Election 2022: केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे (Mahendra Nath Pandey) आज वाराणसी (Varanasi) में ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "ओम प्रकाश राजभर तो चुनाव हार ही रहे हैं उनका बेटा भी पराजित होगा. ओम प्रकाश राजभर ने जहां से अपना चुनाव शुरू किया था वे वहीं पहुंच जाएंगे."
क्या बोले केंद्रीय मंत्री
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने आज वाराणसी में ओपी राजभर पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, "कल सातवें चरण के 53 सीटों पर मतदान होगा, 2017 में इन सीटों में 38 सीटों पर BJP व गठबंधन पार्टी विजयी रही थी. 2017-22 में यहां विकास के कई काम हुए हैं, जिसे जनता सराह रही है. ओम प्रकाश राजभर ने जहां से अपना चुनाव शुरू किया था वे वहीं पहुंच जाएंगे. ओम प्रकाश राजभर तो चुनाव हार ही रहे हैं उनका बेटा भी पराजित होगा."
कहां है कल वोटिंग
बता दें कि कल यूपी में सातवें और अंतिम चरण के अंतर्गत मतदान होगा. इस दौरान राज्य के नौ जिलों आजमगढ़, मउ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र के 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. सुभासपा के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर (Ghazipur) की जहूराबाद (Jahurabad) सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जहूराबाद सीट पर भी कल वोटिंग होनी है. पिछली 2017 के चुनाव में 29 सीटें बीजेपी ने, 11 सीटें सपा ने, 6 सीटें बसपा ने, 3 सीटें सुभासपा ने और निषाद पार्टी ने 1 सीट जीती थी.
ये भी पढ़ें-