UP Election 2022: जमानियां विधानसभा पहुंचे BJP सांसद संजीव बालियान, कहा- पछुवा हवाएं बड़ी होती हैं फायदेमंद
UP Election: बीजेपी (BJP) नेता और मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के सांसद संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने आज जमानियां (Zamania) विधानसभा के भदौरा (Bhadaura) में त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित किया.
UP Assembly Election 2022: बीजेपी (BJP) नेता और मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के तेज तर्रार सांसद संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने आज जमानियां (Zamania) विधानसभा के भदौरा (Bhadaura) में त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान कही उन्होंने कहा कि जो मान सम्मान किसी कार्यकर्ता का बीजेपी में है वह भी किसी अन्य दल में नहीं है. पछुवा हवाएं बड़ी फायदेमंद होती हैं. फसलों में लगने वाले किड़े मकोड़े मर जाते हैं और उपज अच्छी होती है. तो उत्तर प्रदेश के इस विधानसभा चुनाव में भी पश्चिम से बीजेपी के पक्ष की बयार चल दिया है. हम 65% पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सीटों पर चुनाव जीत रहे हैं.
मनोज सिन्हा पर क्या बोले
उन्होंने जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की चर्चा करते हुए कहा कि हम 2014 से गाजीपुर को जानने लगे थे. मनोज जी हमारे साथ ही मंत्रिमंडल में थे. गाजीपुर के लोगों पर उन्हे बहुत भरोसा और विश्वास है. गाजीपुर के विकास के प्रति जो उनकी सोच थी और यहां के लोगों के प्रति जो उनका स्नेह है. उस पर सदैव चर्चा होती रहती थी. उन्होंने कहा कि 2019 में अगर मुझे किसी के हार का सबसे ज्यादा दुख था तो वह मनोज जी के हार का.
क्या बोले सांसद
प्रदेश में इन दिनों उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव चल रहा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के द्वारा लगातार कार्यक्रम कर वोटरों को रिझाने का काम किया जा रहा है. इसी क्रम में आज जमानिया विधानसभा के भदौरा में मुजफ्फरनगर के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान त्रिदेव सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तीन चरणों का चुनाव समाप्त करके मैं यहां आया हूं. जो हवा मैंने पश्चिम से चलते हुए देखी है और वह हवा आखिरी फेज में गाजीपुर तक आएगी. सरकार तो पहले ही बन चुकी होगी और गाजीपुर को सरकार को और मजबूत करने का काम करना होगा.
सपा प्रत्याशी पर क्या बोले
इन पांच सालों में गाजीपुर में बहुत बदलाव देखने को मिला है. वहीं ओमप्रकाश राजभर पर बोलते हुए कहा कि 20 साल तो पहले वह बसपा में रहे हैं और हमारे साथ गठबंधन ना होता तो वह विधायक भी नहीं बन पाते. पूरे जिंदगी इसी तरह राजनीति करते रहते और हमारे बिना कभी विधायक भी नहीं बनेंगे. तीसरे नंबर पर ना रह जाए ऐसी संभावना हमें दिख रही है. इस दौरान पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के द्वारा महिला प्रत्याशी और बीजेपी विधायक सुनिता सिंह पर लगातार हमले किए जाने पर उन्होंने कहा कि 30 सालों से वह यहीं पर हैं हमें तो सिर्फ पांच साल मिला था. मनोज सिन्हा के नेतृत्व में जो विकास का काम शुरू हुआ था और उसे सारे विधायक मिलाकर बढ़ाएंगे. बाकी मैं चुनाव तक यहीं हूं अगर वह टिप्पणी करते हैं तो हमें भी टिप्पणी करना अच्छी तरीके से आता है.
ये भी पढ़ें-
Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों