UP Election 2022: देवबंद पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सपा पर लगाया माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप
UP Election: रविवार को देवबंद में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
UP Assembly Election 2022: रविवार को देवबंद पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के दौरान सपा पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश की सरकार ने माफिया व अपराधियों को प्रदेश की सीमा से बाहर कर दिया है. सपा सरकार के शासन में अपराधी माफियाओं को खुला संरक्षण दिया जाता था.
योगी पर कही ये बात
यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पूरे जोर शोर से प्रचार में लगे हैं. वे यूपी में सपा पर सरकार में रहने के दौरान लगातार अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने देवबंद में पार्टी के लिए प्रचार करते हुए कहा कि 2022 का चुनाव अपराधियों को संरक्षण देने वालों और अपराधियों का सफाया करने वालों के बीच है. जनता के आशीर्वाद से 2022 में फिर से उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा की माफियाओं की संपत्ति पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बुलडोजर चलाकर आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास कराया है.
आज देवबंद विधानसभा के ग्राम सुल्तानपुर में बूथ क्र• 103 पर अनुसूचित मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष श्री अनिल कुमार के आवास पर भोजन किया। pic.twitter.com/L2GlYESqH3
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) January 23, 2022">
संपत्ति पर बुलडोर
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आरोप लगाया सपा सरकार के शासन में माफियाओं ने अचूक संपत्ति एकत्रित कर लोगों का शोषण किया था. बीजेपी सरकार के प्रदेश में सत्ता पर काबिज होते ही गुंडे माफियाओं को सबक सिखाते हुए उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया. इससे पूर्व अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपंकर महाराज से भी प्रदेश अध्यक्ष ने मुलाकात की. बता दें कि बीजेपी सरकार के दौरान सीएम योगी का बोलडोजर एक्शन काफी जोरदार रहा है. बीजेपी एक ओर इसी को चुनावी मुद्दा बनाए हुए है तो विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है.
ये भी पढ़ें-