UP Assembly Election 2022: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मांट और बलदेव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में डोर टू डोर कैंपेन कर वोट मांगे. मांट विधानसभा में स्वतंत्र देव सिंह ने लीला जाटव के यहां भोजन भी किया. इस दौरान  प्रदेश अध्यक्ष ने मंच से कहा, "यह चुनाव जातिवाद का नहीं, क्षेत्रवाद का नहीं है, परिवारवाद का नहीं, वंशवाद का नहीं है. यह राज्य की प्रगति के लिए चुनाव है. राज्य की संपन्नता का चुनाव है."


सीएम पर क्या कहा
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आपको मैं बताना चाहता हूं कि सपा के समय कुंडल छीन लेते थे तो रिपोर्ट दर्ज नहीं होती थी. स्कूटी छुड़ा लेते थे तो रिपोर्ट दर्ज नहीं होती थी. ट्रैक्टर उठा लेते थे तो रिपोर्ट दर्ज नहीं होती थी. रात में खेत से इंजन उठा ले जाते थे तो रिपोर्ट दर्ज नहीं होती थी. लेकिन 2017 के बाद स्कूटी भी नहीं उठा सकते हैं. खेत से फावड़ा भी नहीं उठ सकते हैं और ना भैंस चोरी कर सकते हैं. यह बदलाव यूपी में किसी ने दिया है तो वह मात्र योगी सरकार है. मैं झूठ नहीं बोल रहा राजेश चौधरी को यहां से विधायक बना कर योगी के हाथों को मजबूत करें. जब योगी जी शपथ लेना शुरू करेंगे उसी समय राज्य के गुंडे मवाली बोरिया बिस्तर समेटने लगेंगे और राज्य छोड़ देंगे.


पार्टी का डोर टू डोर पर जोर
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "मैं विश्वास दिलाता हूं गुरु गोविंद सिंह के बच्चे स्वतंत्रा सेनानी ने ऐसे ही बलिदान नहीं दिया था. चौधरी चरण सिंह साहब से अटल बिहारी वाजपेई तक चाहे प्रधानमंत्री आवास हो चाहे किसान क्रेडिट कार्ड हो प्रधानमंत्री सड़क योजना, सीसी रोड या नेशनल हाईवे देने का किसी ने काम किया है तो वह प्रधानमंत्री जी ने किया है. बता दें कि 10 फरवरी को होने वाले पहले चरण के मतदान से पूर्व हर पार्टी जोर शोर से प्रचार में लगी है. रैलियों पर बैन होने के कारण पार्टियां डोर टू डोर कैंपेन पर जोर दे रही है. 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: 'केंद्रीय गृह मंत्री लगातार जाटों के बारे में बात कर...', जयंत चौधरी का निशाना


UP Election 2022 : बसपा ने जारी की 61 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, जानिए किस सीट से किसे मिला है टिकट