UP Election 2022: बीजेपी युवा मोर्चा सम्मेलन के दौरान प्रांशु दत्त का तंज, बोले- बाबा को क्या आता है ये अखिलेश, अतीक और अंसारी से जानें
BJP Yuva Morcha: आगरा में बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त दुवेदी ने अखिलेश पर जमकर हमला किया. वे बीजेपी युवा मोर्चा के युवा सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे थे.
![UP Election 2022: बीजेपी युवा मोर्चा सम्मेलन के दौरान प्रांशु दत्त का तंज, बोले- बाबा को क्या आता है ये अखिलेश, अतीक और अंसारी से जानें Uttar Pradesh Assembly Election 2022 BJP Yuva Morcha Chief Pranshu Dutt Dwivedi in Agra ANN UP Election 2022: बीजेपी युवा मोर्चा सम्मेलन के दौरान प्रांशु दत्त का तंज, बोले- बाबा को क्या आता है ये अखिलेश, अतीक और अंसारी से जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/b024001105c5ae5b9ed007ac117aebc3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assenbly Election 2022: गुरुवार को आगरा में बीजेपी का युवा सम्मेलन आयोजित हुआ है. जिसमें बीजेपी युवा मौर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त दुवेदी शामिल पहुँचे. बीजेपी युवा मौर्चा के युवा सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओ को दिशा निर्देश दिए गए. बीजेपी युवा मौर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त दुवेदी ने कहा कि आगामी चुनाव में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है और इसमें जिम्मेदारी युवाओं की ज्यादा है.
बाबा जी इसारा कर देते
बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त दुवेदी ने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार से पहले प्रदेश के क्या हालात थे सबने देखे थे. जब से योगी जी मुख्यमंत्री बने तब से हालात सुधर गए हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव पूछते है कि बाबा जी को लैपटॉप चलाना नहीं आता है. अरे अखिलेश यादव बाबा जी को क्या-क्या चलाना आता है वो अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी से पूछ लो उनको क्या क्या चलाना आता है. बाबा जी इसारा कर देते है तो कहीं गाड़ी पलट जाती है और कहीं बुलडोजर चल जाता है.
सपाई परेशान
बीजेपी नेता प्रांशु दत्त ने कहा कि अखिलेश यादव गुंडई की धमकी बीजेपी कार्यकर्ताओं को मत दिखाना अगर युवा मौर्चा आगे आ गया तो सपाई परेशान हो जाएंगे. वहीं ओवैशी पर कहा कि लोग कहते हैं चार बीवी और चालीस बच्चे पैदा करो तो मैं कहना चाहता हूं कि जो हिन्दुओं के बीच आएगा उसके सामने योगी तलवार लेकर खड़े हुए दिखेंगे. बता दें कि विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बीजेपी लगातार विपक्षी दलों पर हमलावर होती जा रही है. दूसरे ओर पार्टी अपने ब्राह्मण वोटों के लिए उन्हें मानने में लगी है. बताया जाता है कि यूपी में ब्राह्मण इस बार बीजेपी से खफा हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)