UP Election 2022: राजनीति का ऐसा चस्का! बदायूं में सपा और BJP समर्थक के बीच दांव पर लगी चार बीघा जमीन, जानें पूरा मामला
UP Elections: यूपी समेत पांच राज्यों के चुनाव परिणाम पहले राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना दावा और तर्क दे रहे हैं. ऐसा ही एक अजीब मामला बदायूं से सामने आया है.
![UP Election 2022: राजनीति का ऐसा चस्का! बदायूं में सपा और BJP समर्थक के बीच दांव पर लगी चार बीघा जमीन, जानें पूरा मामला Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Budaun Samajwadi party and bjp supporter challenge on 4 bigh land UP Election 2022: राजनीति का ऐसा चस्का! बदायूं में सपा और BJP समर्थक के बीच दांव पर लगी चार बीघा जमीन, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/13dd98c778ad2494ccfc9c8056cbff3b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत पांच राज्यों के चुनाव परिणाम कल आएंगे. लेकिन उससे पहले राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना दावा और तर्क दे रहे हैं. राजनीतिक पार्टियों के साथ ही आम लोगों के बीच भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला रहा है. ऐसा ही एक अजीब मामला बदायूं (Budaun) से सामने आया है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी (BJP) के दो समर्थकों में ये शर्त लगी है. शर्त में कहा गया है कि अगर बात सच नहीं होती है तो दूसरा पक्ष मेरी चार बीघा जमीन एक वर्ष के लिए रख लेगा.
कैसे लगी शर्त
बदायूं में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के समर्थकों के बीच एक अजब मामला सामने आया है. यहां दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच एक बड़ी शर्त लगी है. पार्टी के समर्थकों ने कहा कि अगर बात सच नहीं होती तो दूसरा पक्ष एक पक्ष की चार बीघा जमीन एक वर्ष के लिए रख लेगा. ये पूरा मामला आपस में ही नहीं तय हुआ है. इसके लिए पंचायत बैठाई गई और उसके बाद दोनों पक्षों की ओर से सादे कागज पर लिख कर दिया गया. अब ये शर्त में दिया गया कागज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी समर्थक का नाम विजय सिंह और सपा समर्थक का नाम शेर अली बताया जा रहा है.
क्यों हुई बहस
बताया जाता है कि दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच काफी दिनों से बहस चल रही थी. ग्रामिणों की माने तो बीजेपी समर्थक विजय सिंह बीजेपी सरकार बनने का दावा कर रहे थे. वहीं सपा समर्थक शेर अली सपा सरकार बनने का दावा कर रहे थे. आए दिन हो रही बहस काफी बढ़ गई, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को चुनौती दे दी. इसके लिए पंचायत बैठाई गई, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल हुए. जिसके बाद दोनों पक्षों ने कागज पर पंचायत को लिख कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)